Honda Elevate: होंडा इन दिनों अपनी मिड साइज एसयूवी पर कलाम कर रही है, जिसे कंपनी अगले महीने पेश कर सकती है। कंपनी ने मिस साइज एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate) को अनविल करने से पहले इसके बारे में कुछ जानकारी शेयर की है। इसके अलावा कंपनी ने इसकी अन-ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
6 जून को होगी पेश
होंडा एलिवेट का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर कर रहे हैं और अब कंपनी ने घोषणा की है कि नई मिड साइज एसयूवी होंडा एलिवेट से कंपनी 6 जून को पर्दा हटाएगी। बाजार में आने के बाद होंडा की नई एसयूवी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी पॉपुलर एसयूवी से मुकाबला करेगी।
21 हजार रुपये की टोकन राशि में करें बुकिंग
होंडा की कारों को पसंद करने वाले ग्राहक होंडा एलिवेट के लिए ज्यादा उतावले है। होंडा एलिवेट के बाजरे के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी मिली है, उसी आधार पर कुछ डीलरों ने अन-ऑफिसियल बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी बुकिंग के लिए टोकन राशि 11 हजार रुपये से लेकर 21 हजार रुपये तक रखी गई है।
यह भी पढ़ें :-70 किमी से भी ज्यादा माइलेज देती है ये बाइक्स, लुक भी है शानदार, कीमत भी है आपके बजट में
- विज्ञापन -
टीजर हुआ जारी
होंडा एलिवेट के जारी किये गए टीजर से पता चला है कि इसमें रूफ रेल्स, शार्प-फिन एंटीना और बॉडी कलर ओआरवीएम मिल सकते हैं। इसके साथ ही होंडा एलिवेट के रियर में Elevate की बैजिंग के साथ टेललाइट्स को जोड़ने वाली एक एलईडी स्ट्रिप दी हुई है।
सनरूफ फीचर्स से होगी लैस
कंपनी की ओर से साझा की गई तस्वीर में होंडा एलिवेट की छत को देखा गया है, जिसमें साफतौर पर इस कार के सनरूफ को देखा गया है। इससे साफ हो गया है कि होंडा एलिवेट सनरूफ फीचर से लैस होगी न कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ होगा। साझा की गई तस्वीर में एलिवेट एसयूवी के तेज डिजाइन एलीमेंट को भी देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
- विज्ञापन -