- विज्ञापन -
Home Auto Kia Seltos और Creta के सिर में हुआ दर्द, दनादन हो रही Honda...

Kia Seltos और Creta के सिर में हुआ दर्द, दनादन हो रही Honda की इस SUV कार की बिक्री

Honda Elevate में 16-इंच के व्हील दिए गए हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। होंडा की इस कार की 4312 mm की लंबाई है।

Honda Elevate,

Honda Elevate: होंडा की गाड़ियां अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती हैं। इसी कड़ी में कंपनी की एक धाकड़ कार है Honda Elevate. इस एसयूवी कार की चौड़ाई 1790 mm की है और यह कार 4 वेरिएंट में आती है। इसमें ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील मिलते हैं।

यह कार 16.92 kmpl तक की हाई माइलेज देती है

- विज्ञापन -

होंडा की इस हाई एंड कार में 1498 cc का दमदार इंजन मिलता है। यह कार अलग-अलग वेरिएंट में 15.31 से लेकर मैक्सिमम 16.92 kmpl तक की माइलेज देती है। Honda Elevate का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 mm का है, इससे संकरी जगह में इसे चलाना आसान हो जाता है। यह जबरदस्त कार 121 bhp की पावर जनरेट करती है।

कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम

कार की ऊंचाई 1650 mm की है, जिससे लंबी हाइट वाले लोग इसमें आराम से सफर कर सकते हैं। इस न्यू जनरेशन कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। यह सड़क हादसे से बचाता है, कार के ज्यादा पास किसी चीज के आने पर अलर्ट जारी करता है। कार का बेस मॉडल 11.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।

क्रेटा और सेल्टोस से मुकाबला

कार में हेडलैंप क्लस्टर दिया गया है। इसमें 17 इंच के डुअल टोन अलॉय और LED टेललाइट मिलती है। कार में बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। Honda Elevate का सड़क पर किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से मुकाबला होता है। बता दें Elevate के लॉन्च के 100 दिन के भीतर इसकी 20000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।

कार की लंबाई 4312 mm

Honda Elevate में 16-इंच के व्हील दिए गए हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। होंडा की इस कार की 4312 mm की लंबाई है। यह 5 सीटर पेट्रोल कार है। कार का टॉप मॉडल 16.24 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस शानदार कार में बेहद स्लीक और स्टाइलिश DRL दिए गए हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version