- विज्ञापन -
Home Auto नई किआ Sonet या फिर होंडा की Elevate, किस कार पर लगाए...

नई किआ Sonet या फिर होंडा की Elevate, किस कार पर लगाए दांव, जानें शानदार फीचर्स और कीमत

Honda Elevate में 1498 cc का धांसू इंजन दिया गया है। यह कार इंडिया में चार अलग-अलग वेरिएंट में ऑफर की जा रही है।

Honda Elevate,Kia Sonet,

Honda Elevate: इन दिनों बाजार में मिड साइज एसयूवी कारों का चलन है। यह कारें एडवांस सेफ्टी फीचर्स और धाकड़ टायर साइज के साथ आती हैं। इन हाई एंड कारों में सनरूफ का भी ऑप्शन मिलता है। आइए आपको ऐसी ही दो कारों के बारे में बताते हैं।

- विज्ञापन -

Honda Elevate

कार में 1498 cc का धांसू इंजन दिया गया है। यह कार इंडिया में चार अलग-अलग वेरिएंट में ऑफर की जा रही है। कार का बेस मॉडल 11.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसकी चौड़ाई 1790 mm की है। यह एसयूवी सेगमेंट की कार है।

कार में 121 bhp की हाई पावर

Honda Elevate 16.92 kmpl की हाई माइलेज देती है। कार में 121 bhp की पावर जनरेट होती है। होंडा की इस न्यू कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। जो हादसों से बचाने में मददगार है। कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

Kia Sonet

हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। 20 दिसंबर से कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर रही है। आप 25 हजार रुपये देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। जनवरी 2024 में इसकी डिलीवरी की जाएगी। इस शानदार कार में 18.4 kmpl की माइलेज मिलती है।

कार में 392 लीटर का बूट स्पेस

कार में 1.2-लीटर इंजन दिया गया है। इसमें केवल पेट्रोल इंजन आता है। किआ मोटर्स की इस कार में 392 लीटर का बूट स्पेस है। कार का बेस मॉडल 7.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर हो रहा है। इसमें 9 कलर आते हैं। कार में 16 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version