- विज्ञापन -
Home Auto छुपा रुस्तम है Honda की यह कार, कम कीमत में मिलते हैं...

छुपा रुस्तम है Honda की यह कार, कम कीमत में मिलते हैं लग्जरी कार के फीचर्स, जानें माइलेज

Honda Elevate की चौड़ाई 1790 mm की है, जिससे इसका लुक किसी बिग साइज एसयूवी का लगता है। कार में 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।

Honda Elevate price
Honda Elevate

Honda Elevate: इंडियन लोगों की सोच होती है कि हमें एक कार में सभी फीचर्स मिल जाएं। मसलन पहले तो वह कार सस्ती हो। फिर उसमें हाई माइलेज मिले, इसके अलावा वह दिखने में एकदम रापचिप लुक देती है। उसके अंदर मर्सिडीज कार के फीचर्स मिलेंगे। होंडा ने ऐसी ही एक कार बनाने की कोशिश की है, हम बात कर रहे हैं Honda Elevate की।

कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है

- विज्ञापन -

होंडा की इस कार में 1498 cc इंजन मिलता है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन नहीं है। यह पेट्रोल वर्जन में आती है। कार में बड़ी फैमिली के लिए 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। Honda Elevate में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो इसे हाई क्लास कार बनाता है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह कार हाई स्पीड देती है।

Honda Elevate की चौड़ाई 1790 mm की है,

Honda Elevate की चौड़ाई 1790 mm की है, जिससे इसका लुक किसी बिग साइज एसयूवी का लगता है। कार में 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। कार में 22 kmpl की माइलेज निकलती है। इसमें सिंगल-पेन सनरूफ दिया गया है। यह 5 सीटर कार है। होंडा की इस कार में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। इसमें इसमें 220 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है, जिससे संकरी जगों से इसे चलाना आसान है।

ये भी पढ़ें Honda e:Ny1 Electric Car: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार आई सामने, दमदार फीचर्स से होगी लैस, 412 किमी की रेंज करेगी ऑफर

ये भी पढ़ें Honda ने कार मार्केट के बदल दिए जज्बात, खुद ही देख लिजिए भविष्य से भी परे है यह नई कार

- विज्ञापन -
Exit mobile version