Honda Elevate features details in hindi: इंडिया में Mercedes का नाम हाई क्लास लग्जरी कारें हैं। अब होंडा ने अपनी नई एसयूवी कार तैयार की है, इसमें हाई क्लास एलीट फीचर्स हैं, लेकिन इसकी कीमत मारुति की किसी नॉर्मल एसयूवी की तरह है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Honda Elevate की। यह कार हैवी इंजन के साथ हाई माइलेज और पावर जनरेट करती है। कार में यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Nissan Magnite VS Renault Triber: किस कार में मिल रहे लग्जरी फीचर्स, माइलेज भी 20 के पर
Honda Elevate में बड़ा बूट स्पेस
Honda Elevate में 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है, जो फैमिली के साथ आउटिंग जाने के लिए बेस्ट है। कार में सुपर सॉलिड 1498 cc का इंजन है। जिससे खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस मिलती है। कार में 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दी गई है। यह कार अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। कार में हाई स्पीड के साथ एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Nissan Magnite VS Renault Triber: किस कार में मिल रहे लग्जरी फीचर्स, माइलेज भी 20 के पर
कार में जबरदस्त 220 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस
कार की जबरदस्त 220 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसकी चौड़ाई 1790 mm की है। कार में सिंगल-पेन सनरूफ दी गई है। Honda Elevate में 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसमें 22 kmpl की माइलेज निकलती है। कार 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Nissan Magnite VS Renault Triber: किस कार में मिल रहे लग्जरी फीचर्स, माइलेज भी 20 के पर