- विज्ञापन -
Home Auto बस ये ही कसर बाकी रह गई थी! Honda की इस SUV...

बस ये ही कसर बाकी रह गई थी! Honda की इस SUV ने अब विदेशों में मचाई धूम, जानें इसका नाम

Honda Elevate में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। कार में फैमिली की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और रियर सीट पर चाइल्ड सीट एंकर मिलता है।

Honda Elevate
Honda Elevate

Honda Elevate suv car under 15 lakhs know details in hindi: Honda की एक धांसू कार ने साउथ अफ्रीका में धूम मचा रखी है। लॉन्च के बाद धड़ाधड़ा वहां इसकी बुकिंग हो रही है। बताया जाता है कि साउथ अफ्रीका देशों में होंडा कए पॉपुलर ब्रांड है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Honda Elevate की। यह बेहद सॉलिड बिल्ड कार है, जो अपने सेगमेंट की कारों से हाई एंड लुक्स रखती है। कार को 15.92 लाख रुपये बेस प्राइस में ऑफर किया जाता है। इसमें दो वेरिएंट Comfort और Elegance  सबसे ज्यादा डिमांड में हैं।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज पर 100 Km की रेंज, यह है TVS का स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर

Honda Elevate में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन

Honda Elevate में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है, जो लंबे सफर पर जल्दी से गर्म नहीं होता और हाई स्पीड देता है। कार में एलईडी हेडलाइट सेटअप दिए गए हैं, जो इसके फ्रंट लुक को अन्य कारों से ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं। कार में 10.25 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट दी गई है। कार में मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। यह कार अलॉय व्हील के साथ आती है। सड़क पर चलते हुए यह कार 119 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज पर 100 Km की रेंज, यह है TVS का स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर

कार में सेफ्टी के लिए एडवांस फीचर्स

Honda Elevate में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। कार में फैमिली की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और रियर सीट पर चाइल्ड सीट एंकर मिलता है। यह कार एंटी लॉक सिस्टम के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज पर 100 Km की रेंज, यह है TVS का स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर

- विज्ञापन -
Exit mobile version