- विज्ञापन -
Home Auto Honda Elevate SUV: होंडा एलिवेट का टीजर हुआ जारी, तस्वीरों में सामने...

Honda Elevate SUV: होंडा एलिवेट का टीजर हुआ जारी, तस्वीरों में सामने आया डिजाइन, जानें पूरी डिटेल्स

Honda Elevate: होंडा की भारतीय पोर्टफोलियो में अभी कुल 3 मॉडल शामिल हैं, जिसमें होंडा सिटी (Honda City) और अमेज़ (Amaze) जैसे कार खूब पॉपुलर है। अब होंडा बहुत जल्द अपनी नई मिड साइज एसयूवी पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की तस्वीरें सामने आयी है, जिसमें इस एसयूवी के डिजाइन और फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आयी है। कंपनी होंडा एलिवेट की बुकिंग जुलाई से शुरू करेगी और इस एसयूवी को कंपनी फेस्टिव सीजन यानी दिवाली के आसपास पेश कर सकती है। आपको बता दें, नई-पीढ़ी की CR-V और WR-V से प्रेरित है, जो कुछ ग्लोबल बाजारों में पहले से उपलब्ध है।

इंजन और पावर 

होंडा एलिवेट में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 1.5L, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 121bhp पावर जनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT का ऑप्शन दिया जाएगा। आपको बता दें, पहले इसमें 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब यह नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :-बाजार में तहलका मचाने जल्द आ रही है 3 नई एसयूवी, सीएनजी एसयूवी भी है लिस्ट में शामिल, जानें पूरी डिटेल्स

- विज्ञापन -

 

फीचर्स 

होंडा एलिवेट एसयूवी में फीचर्स की बात करें तो वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्ज, कनेक्टेड कार टेक सहित कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है, लेकिन ज्यादातर इस सेगमेंट में पैनोरमिक सनरूफ मिलती है। वहीं, इसमें  ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है, जो होंडा सेंसिंग के नाम जाना जाता है। होंडा एलिवेट में इन फीचर्स के अतिरिक्त अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैस फीचर्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version