spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honda का तहलका, देश में ही नहीं विदेशों में भी इस SUV की बंपर सेल, Creta की हालत खराब

Honda Elevate: होंडा की गाड़ियों का इंडिया में ही नहीं जापान, दुबई और अन्य देशों में भी हाई डिमांड है। बीते दिनों कंपनी ने अपनी नई एसयूवी कार Honda Elevate लॉन्च की थी। अस इस कार की सेल्स डिटेल सामने आई है। लॉन्च के कुछ माह के अंदर की कंपनी इसकी 7000 से यूनिट इंडिया से बाहर बेच चुकी है। बता दें भारत के टापूकारा प्लांट में नई एलिवेट तैयार की जा रही है। जिसे देश और विदेश में भेजा जा रहा है।

121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क

Honda Elevate धाकड़ कार है, जिसमें 1.5-लीटर का हाई पावर इंजन है। इस इंजन में चार-सिलेंडर VTEC तकनीक है, जो इसे पहाड़ों या लंबे रूप पर चलने की हाई क्षमता देती है। कार में सड़क पर 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। यह हाई पावर कार है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी देती है। यह बिग साइज कार सड़क पर करीब 17 किलोमीटर प्रतिलीटर की हाई माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम

Honda Elevate का बेस मॉडल 13.51 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 19.07 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में डुअल फ्रंट एयरबैग और 16-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। इसमें पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप के साथ ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम मिलता है। होंडा की इस कार में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts