- विज्ञापन -
Home Auto Honda का नया स्कूटर, मोबाइल फोन जितनी कीमत, लोगों के मुंह पर...

Honda का नया स्कूटर, मोबाइल फोन जितनी कीमत, लोगों के मुंह पर चढ़ा इसका नाम, आप भी जानें डिटेल

Honda EM1 में सिंगल चार्ज पर हाई रेंज मिलेगी, यह हाई स्पीड स्कूटर होगा, जिसमें खराब रास्तों के लिए हैवी सस्पेंशन पावर दिए गए हैं।

honda
honda

Honda EM1: इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मार्केट में अब होंडा ने सेंध लगा ली है। कंपनी ने बाजार में नया ईवी स्कूटर लॉन्च किया है। यह स्कूटर लुक्स और स्पीड में ओला को चैलेंज कर रहा है। जानकारी के अनुसार होंडा अपने नए ईवी स्कूटर Honda EM1 को जल्द बाजार में पेश करने वाली है। यह न्यू जनरेश का हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें अलॉय व्हील और डिस्ट ब्रेक मिल सकते हैं। फिलहाल कंपनी अपने इस नए स्कूटर की डिलीवरी डेट के बारे में खुलासा नहीं कर रही है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें Top 4 110cc Scooters: 110cc सेगमेंट में मिलते हैं टॉप स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

रिमूवेबल बैटरी और फास्ट चार्जर

Honda EM1 में सिंगल चार्ज पर हाई रेंज मिलेगी, यह हाई स्पीड स्कूटर होगा, जिसमें खराब रास्तों के लिए हैवी सस्पेंशन पावर दिए गए हैं। इसमें एंटी लॉक ब्रेक्रिंग सिस्टम मिलेगा, जो तेज स्पीड में दोनों टायरों पर राइडर का फुल कंट्रोल देगा और इससे हादसों का खतरा कम होगा। स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी मिल सकती है, स्कूटर में फास्ट चार्जर का भी ऑप्शन होगा।

ये भी पढ़ें Top 4 110cc Scooters: 110cc सेगमेंट में मिलते हैं टॉप स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

LED हेडलाइट और टेललाइट

Honda EM1 में 270 वॉट एसी चार्जर मिलेगा, जिससे यह स्कूटर केवल 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। इसमें 1.7 किलोवाट हब-माउंटेड मोटरमिलेगी। इसका वजन केवल 82 किलोग्राम और इसमें  LED हेडलाइट और टेललाइट मिलेंगी। होंडा ने अपने इस धांसू स्कूटर में हाई पावर के लिए 29.4Ah लिथियम-आयन बैटरी दी है। अनुमान है कि यह स्कूटर 80 हजार रुपये बेस प्राइस पर ऑफर किया जाए।

ये भी पढ़ें Top 4 110cc Scooters: 110cc सेगमेंट में मिलते हैं टॉप स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

- विज्ञापन -
Exit mobile version