Honda Forza150: कईं शानदार वाहनों को ग्राहकों के लिए पेश करने वाली प्रतिष्ठित कंपनी होंडा कंपनी ने बीते साल अपना बेहद ही स्टाइलिश और लेटेस्ट फीचर्स से लैस स्कूटर लॉन्च किया था जिसे ग्राहक खासा पसंद कर रहे हैं। कंपनी अपने कई पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक नए मॉडल्स को शामिल करती रहती है। होंडा के इस स्कूटर का नाम Honda Forza150 है। जानिए आखिर क्या है होंडा के इस मैक्सी स्कूटर के फीचर्स और खासियत के बारे में।
Forza 150: पावरट्रेन
होंडा ने अपने Forza 150 मैक्सी-स्टाइल स्कूटर में यामाहा के एरोक्स 155 के जैसा पावरट्रेन दिया हुआ है। होंडा कंपनी ने Forza 150 में 153cc इंजन दिया है, जो PCX 150 की तरह ये 13.4bhp की पावर और 14Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा ADV 150 मॉडल के 149cc का इंजन के साथ 14.5bhp की पावर और 13.8Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Honda Forza 150 फीचर्स
होंडा के Forza 150 स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, LED लाइट, कीलेस इग्निशन, डिजी-एनालॉग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स दिए हुए हैं। इसके साथ ही इस स्कूटर में फोर्जा 350 मॉडल के जैसे फोन रखने और पानी की बोतल रखने का स्पेस भी दिया हुआ है। इसके अलावा इस स्कूटर सामान रखने के लिए भी काफी स्पेस दिया है, जिसमें आप आसानी से अपना हेलमेट या अन्य सामन रख सकते हैं।
Forza 150 की कीमत
होंडा के होंडा फोर्जा 150 स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.50 लाख से शुरू होकर 1.60 लाख तक है। होंडा का ये फोर्जा 150 स्कूटर का भारतीय बाजार में यामाहा एरोक्स 155 और अप्रिलिया एसएक्सआर 160 को कड़ी टक्कर दे सकता है। फोर्जा स्कूटर होंडा के प्रीमियम बिग विंग नेटवर्क के जरिए बिकने वाला पहला होंडा स्कूटर बन गया है।