- विज्ञापन -
Home Auto Honda की इस बाइक का नाम ही भौकाली, देती है 57 की...

Honda की इस बाइक का नाम ही भौकाली, देती है 57 की धांसू माइलेज, यहां जानें कीमत और परफॉमेंस

Honda Hornet 2.0 में बेहद सिपंल हैंडलबार दिया गया है, यह बाइक सिंगल सीट के साथ आती है। बाजार में यह 1,64,000 रुपए में मिल रही है। बाइक में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

Honda Hornet 2.0

Honda Hornet 2.0: होंडा इंडियन बाजार में अपनी चाल चलता है, कितनी नई बाइक आईं औ गईं लेकिन युवाओं में होंडा की स्टाइलिश बाइकों का क्रेज खत्म नहीं हुआ। कंपनी की बाइक में सॉलिड बिल्ड क्वालिटी, दमदार माइलेज और धाकड़ लुक्स मिलते हैं। ऐसी ही एक बाइक है Honda Hornet 2.0. यह बाइक सड़क पर लगभग 57 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

12 लीटर का फ्यूल टैंक और हाई स्पीड

होंडा की इस बाइक में हाई पावर 184 cc का इंजन दिया गया है। खास बात यह है कि यह बाइक टूटी सड़कों पर चलने के लिए 8500 आरपीएम पर 17.26 PS की पावर तक पावर बड़ी आसानी से जनरेट कर लेती है। बाइक की फ्यूल टैंक पर डैशिंग लुक्स ग्राफिक्स मिलते हैं। Honda Hornet 2.0 में 12 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है, जिससे लॉन्ग रूट पर इसे चलाने में आसानी होती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

बड़ी हेडलाइट और अट्रैक्टिव कलर

Honda Hornet 2.0 में बेहद सिपंल हैंडलबार दिया गया है, यह बाइक सिंगल सीट के साथ आती है। बाजार में यह 1,64,000 रुपए में मिल रही है। बाइक में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह हाई स्पीड बाइक है, जिसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक का ऑप्शन है। बाइक में टर्न इंडिकेट के साथ बड़ी हेडलाइट दी गई हैं। बाइक में न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर कई अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

- विज्ञापन -
Exit mobile version