spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honda New Bike: होंडा ने लॉन्च की शानदार बाइक, धांसू फीचर्स से है लैस बाइक पर मिल रही है 10 साल की वारंटी, जानें कीमत

Honda Unicorn 160: होंडा टू-व्हीलर्स कंपनी ने अपनी होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) को नए अपडेटेड वर्जन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने होंडा यूनिकॉर्न बाइक के इंजन को न्यू रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के तहत अपडेट किया है। नए नॉर्म्स के अनुसार इस बाइक का तैयार किया गया इंजन BS6 OBD2 PGM-FI जैसा है, जिसमें रॉकर आर्म भी दिए गए हैं। आपको बता दें, ये फ्रिक्शन के नुकसान को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा इस बाइक के इंजन के साथ इसका लुक भी बहुत शानदार है। इसकी कीमत 1 लाख 9 हजार 800 रुपये एक्स शोरूम है, जो यूनिकॉर्न के पिछले मॉडल से लगभग 4100 रुपये ज्यादा है।

नई बाइक के फीचर्स 

नई अपडेटेड होंडा यूनिकॉर्न बाइक पहले से बहुत शानदार हो गयी है, जिसमें कंपनी ने कई नए अपडेट के साथ कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। यह एक प्रीमियम 160cc की बाइक है, जिसमें आकर्षक हेडलैंप के साथ-साथ लंबी सिंगल पीस सीट, मस्कुलर फ्यूल टैंक और ब्लैक आउट अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।

 

मिलेंगे चार कलर शेड ऑप्शन

कंपनी ने नई होंडा यूनिकॉर्न को चार कलर शेड्स में लॉन्च किया है, जिसमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और इंपीरियल रेड मेटैलिक कलर शामिल हैं।

10 साल की मिलेगी वारंटी

होंडा यूनिकॉर्न बाइक खरीदने पर ग्राहकों को कंपनी की ओर से 10 साल की वारंटी भी मिल रही है। वहीं, इस बाइक में ग्राउंड क्लीयरेंस 187 एमएम, सीट की ऊंचाई 798 एमएम, कर्ब वेट 140 किलो और 13 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक और 240 मिमी फ्रंट डिस्क के साथ मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन भी दिया गया है। यूनिकॉर्न में दिया गया थ्री-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस बाइक को शानदार बनाता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts