spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honda Shine 100 vs TVS Radeon: होंडा शाइन और टीवीएस रेडों में से किसी खरीदना होगा फायदेमंद, जानें किसके फीचर्स है दमदार

Honda Shine 100 vs TVS Radeon: हाल ही में भारतीय बाजार में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी होंडा शाइन 100 के साथ 100 सीसी कम्यूटर सेगमेंट में दोबारा एंट्री की है। कंपनी ने शाइन 100 का हाल ही में डिस्पैच शुरू किया है और इस सेगमेंट में बाजार में पहले से ही कई प्रतिद्वंद्वी बाइक्स मौजूद है। इससे ग्राहकों के पास भी बाइक सेलेक्ट करने के कई ऑप्शन होते हैं। अगर आप भी 100 सीसी कम्यूटर सेगमेंट बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो Honda Shine 100 और TVS Radeon में कौन सी बाइक बेहतर होगी, हम आपको बताते हैं।

क्या है अंतर दोनों के लुक में 

होंडा शाइन और टीवीएस रेडों के लुक की बात करें तो होंडा शाइन 100 एक 100 सीसी कम्यूटर बाइक है। इसमें कोई ब्लिंग और कॉम्पैक्ट डिजाइन नहीं दिया गया है। हालांकि होंडा शाइन125 में मिलने वाले कुछ एलिमेंट्स को कम कर दिया है। इस कारण शाइन 100 देखने में काफी सिंपल है। वहीं, टीवीएस रेडों देखने में बड़ी लगती है, जिसमें कुछ क्रोम एलिमेंट्स जैसे हेडलैम्प के चारों ओर बेजेल, इंजन का गोल्डन केसिंग और क्रोम एग्जॉस्ट शील्ड दी गई है।

किसका इंजन है दमदार 

होंडा शाइन 100 में कंपनी ने 98.9 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो अधिकतम 7.28 बीएचपी का पावर और 8.05 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें चार-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। वहीं, टीवीएस रेडों में कंपनी ने 109.7 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो अधिकतम 8.08 बीएचपी का पावर और 8.07 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ भी 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
हार्डवेयर में अंतर 
होंडा शाइन 100 और टीवीएस रेडों के हार्डवेयर की बात करें तो दोनों बाइक्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर का यूज किया गया है, लेकिन टीवीएस रेडों के रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ 5-स्टेप एडजस्टेबिलिटी मिलती है। अब बात करें ब्रेकिंग सिस्टम की तो दोनों बाइक में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। हालांकि रेडों में फ्रंट में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है और ट्यूबलेस टायर्स के साथ 18-इंच व्हील्स भी दिए गए हैं, जबकि होंडा शाइन में ट्यूब-टाइप टायर्स के साथ 17-इंच व्हील्स दिए हुए हैं।

कीमत 

होंडा शाइन 100 की 64,900 रुपये है, तो टीवीएस रेडों की कीमत 60,925 रुपये 78,834 रुपये के बीच है। आपको बता दें, टीवीएस रेडों की कीमत ज्यादा इसलिए है, क्योंकि इसमें अल-टोन पेंट स्कीम मिलती है और इसके टॉप वेरिएंट में फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts