- विज्ञापन -
Home Auto Honda Shine 125: होंडा ने लॉन्च की अपनी नई शाइन 125 सीसी,...

Honda Shine 125: होंडा ने लॉन्च की अपनी नई शाइन 125 सीसी, बहुत कम कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स, जानें पूरी डिटेल्स

2023 Honda Shine 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने हाल ही अपनी यूनिकॉर्न और डियो स्कूटर को पेश किया है। इसके बाद कंपनी ने अब अपनी नई होंडा शाइन 125 सीसी (2023 Honda Shine 125) को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक को कंपनी ने OBD2 के अनुरूप तैयार किया है और इसके बेस ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 79,800 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,800 रुपये है। हम आपको नई होंडा शाइन की डिटेल्स के बाजरे में बताते हैं।

इंजन और पावर 

नई 2023 होंडा शाइन 125 में कंपनी ने OBD2 और E20 फ्यूल के अनुरूप इंजन दिया है। इसमें 125cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक वाला एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसे एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) और होंडा ACG स्टार्टर के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 10.74PS पावर और 11Nm टॉर्क जनरेट पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

यह भी पढ़ें :-मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च की ये रोडस्टर कार, दमदार फीचर्स से है लैस, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

- विज्ञापन -

 

 

नई होंडा शाइन 125 के फीचर्स 

नई होंडा शाइन 125 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और फाइव-स्टेप एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग्स दिए गए हैं और ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए हैं। वहीं, इसके टॉप मॉडल में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक शामिल हैं। इस बाइक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, हाई बीम फ्लैशर, संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम और ट्यूबलेस टायर आदि जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा इस बाइक में अब ग्राहकों को 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें ब्लैक, जेनी ग्रे मेटालिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटालिक और डीसेंट ब्लू मेटालिक कलर शामिल हैं।

डिजाइन 

कंपनी ने नई होंडा शाइन 125 के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है और इसमें बॉडी-कलर काउल के साथ सिंगल-पॉड हेडलैंप यूनिट, बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर, सिंगल-पीस सीट और ट्यूबलेस टायर में लिपटे 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए हैं। इसके अलावा इसमें  विजुअल अपील देने के लिए कंपनी ने हेडलाइट काउल, साइड पैनल और मफलर हीट कवर पर क्रोम ट्रीटमेंट दिया है।

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version