Honda SP 160 petrol bike deatails in hindi : बाजार में होंडा की एक से एक बढ़कर स्टाइलिश बाइक है, लेकिन इनमें से एक बाइक ऐसी है जो हाई माइलेज, डैशिंग लुक्स और सॉलिड परफॉमेंस के साथ आती है। 2024 में इसका अपडेटेड वर्जन मिल रहा है। दरसअल, हम बात कर रहे हैं Honda SP 160 की। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह बाइक 162.71 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: EV स्कूटर लवर्स की मौज, सस्ते में मिल रहा Hero का यह नया स्कूटर, जानें ड्राइविंग रेंज
हाई स्पीड बाइक और जबरदस्त माइलेज
सड़क पर यह बाइक 14.58 एनएम का टॉर्क देती है, जिससे यह लॉन्ग रूट पर जल्दी से गर्म नहीं होती। इसमें 13.27 बीएचपी पावर है, जो इस बाइक को हाई स्पीड देती है। बाइक में ACG स्टार्ट के साथ एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं। बाइक में 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दी गई है। यह बाइक एलईडी टेललैम्प और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: EV स्कूटर लवर्स की मौज, सस्ते में मिल रहा Hero का यह नया स्कूटर, जानें ड्राइविंग रेंज
एलईडी लाइट और हैवी सस्पेंशन पावर
बाइक में एलईडी हेडलैम्प और एलईडी टेललैम्प मिलते हैं। बाइक में एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। Honda SP 160 में शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपए एक्स शोरुम में मिलती है। यह बाइक जबरदस्त ग्राउड क्लीयरेंस के साथ आती है। बाइक में हैवी सस्पेंशन पावर मिलते हैं, जिससे टूटी सड़क पर भी यह बाइक स्मूथ परफॉमेंस देती है।
ये भी पढ़ें: EV स्कूटर लवर्स की मौज, सस्ते में मिल रहा Hero का यह नया स्कूटर, जानें ड्राइविंग रेंज