- विज्ञापन -
Home Auto Honda के ये दो नए स्कूटर तैयार, कभी भी हो सकते हैं...

Honda के ये दो नए स्कूटर तैयार, कभी भी हो सकते हैं लॉन्च, लीक हुई डिटेल्स

Honda Stylo 160 neo-retro जल्द ही लॉन्च होगी। इस का वजन 118 किलोग्राम (ABS) / 115 किलोग्राम (CBS) है। Honda Stylo 160 में डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Honda Activa Electric 2024(1)
Honda Activa Electric 2024(1)

Honda Stylo 160 neo-retro: होंडा का नाम ही काफी है, लोग होंडा के एक्टिवा स्कूटर को काफी पसंद करते हैं। अब कंपनी के दो नए स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं। आइए आपको इन दोनों के बारे में बताते हैं।

Honda Stylo 160 neo-retro

- विज्ञापन -

यह स्कूटर जल्द ही लॉन्च होगी। इस का वजन 118 किलोग्राम (ABS) / 115 किलोग्राम (CBS) है। Honda Stylo 160 में डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम मिलेगा। यह स्कूटर नए डुअल टोन कलर में मिलेगा। इसमें C-साइज एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। यह नुकीले एलईडी टेल लैंप और आरामदायक सीट और एक मजबूत ग्रैब रेल में आएगा। अनुमान है कि यह हाई स्पीड स्कूटर होगा, जो पांच सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेगा। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 151 मिमी है। इसमें 6 कलर ऑप्शन में मिलेंगे। स्कूटर में हेक्सागोनल एलईडी हेडलैंप और राउंड रियर-व्यू मिरर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Honda Activa Electric

Honda का नया Activa इलेक्ट्रिक आने वाला है। अनुमान है कि यह एक लाख रुपये के बेस प्राइस में ऑफर किया जाए। यह 4 घंटे में 100% तक चार्ज हो जाएगा। यह हाई पिकअप देगा और चंद सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेवीगेशन मिलेंगे। इसमें अलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक ऑफर किए जाएंगे। यह टू व्हीलर सिंगल आरामदायक सीट और हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आएगा। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 90 से 100 किलोमीटर तक चलेगा। जानकारी के अनुसार Honda Activa Electric में 1.9 Kwh समेत दो बैटरी ऑप्शन मिलेगा।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

- विज्ञापन -
Exit mobile version