- विज्ञापन -
Home Auto HOP Leo: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आएगा 20 पैसे प्रति किमी का खर्च,...

HOP Leo: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आएगा 20 पैसे प्रति किमी का खर्च, मात्र 2.5 घंटे में होगा चार्ज, मिलेंगे चार ड्राइविंग मोड़

- विज्ञापन -

Hop Leo electric scooter: भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड के चलते अब नई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। इसी बीच दिल्ली की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप कंपनी हॉप इलेक्ट्रिक (Hop Electric) ने अपने लियो (Leo Electric Scooter) इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया हाई-स्पीड वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में दावा किया है कि ये हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 20 पैसे के खर्चे में प्रति किमी चलेगा। वहीं, एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 125 किमी की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगा। 

2.5 घंटे में होगा फुल चार्ज

हॉप इलेक्ट्रिक (Hop Electric) के लियो (Leo) इलेक्ट्रिक स्कूटर में  2.2 kW BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर दी हुई है, जो 90 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर आसान हैंडलिंग और एक स्मूद राइडिंग का दावा करती है। इसके अलावा इस स्कूटर में 2.1 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जो एक बार चार्ज होकर 125 किमी की रेंज ऑफर करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 850 वॉट के स्मार्ट चार्जर सिर्फ 2.5 घंटे में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। 

मिलेंगे 4 ड्राइविंग मोड

हॉप इलेक्ट्रिक (Hop Electric) के लियो (Leo) इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें इको, पावर, स्पोर्ट और रिवर्स मोड़ शामिल हैं। ये स्कूटर 12 डिग्री तक की चढ़ाई चढ़ आसानी से कर सकता है। वहीं, इसकी खासियत की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे और पीछे की ओर डिस्क ब्रेक के साथ 90/90/R10 पहिए दिए हैं और हॉप इलेक्ट्रिक के इस मॉडल में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। 

160KG की लोडिंग कपैसिटी

हॉप इलेक्ट्रिक (Hop Electric) के लियो (Leo) हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 160 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है, जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चल सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 160 किलोग्राम की लोडिंग कपैसिटी है और थर्ड पार्टी GPS ट्रैकर के साथ एक LCD डिजिटल कंसोल भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को  पांच कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, ब्लू और रेड शामिल हैं। आपको बता दें, कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 3 साल की वारंटी ऑफर भी दे रही है। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version