spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कार में क्या होता है ABS? एक्सीडेंट से जो करता है बचाव, जानें इसके फायदे

ABS In Car: कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) होता है, लेकिन ये एबीएस काम क्या करता है? इससे कार के ब्रेकिंग सिस्टम पर क्या असर पड़ता है? सामान्यत: अब केंद्र सरकार के आदेश के बाद लगभग सभी गाड़ियों में ये सिस्टम दिया जाने लगा है। ये एक तरह का ब्रेक्रिंग सिस्टम है, जो सड़क पर चलते हुए चालक को कार पर अधिक कंट्रोल करता है।

एबीएस के फायदे

एबीएस की मदद से गाड़ी के पहिये पूरी तरह से रुक नहीं पाते और गाड़ी फिसलने की जगह जमीन के संपर्क में बनी रहती है। एबीएस फीचर गाड़ियों को खासतौर पर फिसलन वाली सड़कों पर या अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में कंट्रोल करता है।  एबीएस कार चलाते वक्त आपकी सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण फीचर है। ये सड़क हादसे से बचाता है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

एबीएस कैसे काम करता है

कार में अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में गाड़ी के पहियों को लॉक होने से रोकता है, जिससे आप गाड़ी पर नियंत्रण बनाए रख सकते हैं और दुर्घटना का खतरा कम हो जाता है। दरअसल, एबीएस सिस्टम में तीन मुख्य कॉम्पोनेंट्स होते हैं, जिनमें स्पीड सेंसर हर पहिये की गति को मॉनिटर करते हैं। इसके बाद हाइड्रोलिक कंट्रोल यूनिट ब्रेक फ्लुइड के दबाव को नियंत्रित करती है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) सेंसर से मिलने वाले डेटा का विश्लेषण करती है और हाइड्रोलिक कंट्रोल यूनिट को निर्देश देती है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts