- विज्ञापन -
Home Auto इन घरेलू Tips से चुटकी बजाते ही बढ़ जाएगी आपकी Bike की...

इन घरेलू Tips से चुटकी बजाते ही बढ़ जाएगी आपकी Bike की माइलेज, पढ़ें फूल डिटेल

Bike care tips सड़क पर सबसे पहले टायर ही होता है जिसका संपर्क सड़क से होता है। ऐसे में हमें अपनी बाइक का  टायर चेक करना है।

Bike care tips, bike mileage tips, bikes news, auto news
bike mileage improve

Bike care tips in hindi: टू व्हीलर राइडर्स चाहते हैं की उनकी बाइक हाई माइलेज दे। लेकिन इसके लिए उन्हें बाइक के मेंटेनेंस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। बाइक की अगर हम केयर करें तो वह पुरानी होने पर भी नई जैसी माइलेज और पिकअप देती है। बाइक चलाते हुए किन बातों की सावधानी बरतनी चाहिए आइए आपको इस खबर में बताते हैं।

टायर चेक करें, तय मानकों के अनुसार हवा

- विज्ञापन -

सड़क पर सबसे पहले टायर ही होता है जिसका संपर्क सड़क से होता है। ऐसे में हमें अपनी बाइक का  टायर चेक करना है। टायर घिसे हुए होने पर उसमें चलते हुए फिक्शन अधिक होती है, जिससे टायर गर्म होता है और इससे इंजन पर दबाव बनता है। टायर नया होने, टायर में हवा सही होने पर माइलेज बढ़ती है। लालबत्ती पर इंजन ऑफ कर दें

ये भी पढ़ें Honda की इस बाइक में चीते सी रफ्तार, लुक देखकर शरमा जाती हैं लड़कियां

इंजन ऑयल समय से चेंज करें

बाइक की सर्विस समय से करवानी चाहिए। बाइक का इंजन ऑयल और उसका फिल्टर समय समय पर बदलवाते रहें। नहीं बदलवाने से इंजन में ऑयल की कमी आती है, जिससे इंजन के पार्ट्स खराब होने लगते हैं। फिल्टर में गंदगी आ जाती है, जिससे इंजन में रुकावट पैदा हो सकती है। बाइक में लगी गंदगी साफ करें, खासकर चेन और इंजन पर ऑयल रिसने का ध्यान रखें। बाइक में बार-बार स्पीड देने या ओवरटेक करने से माइलेज कम होती है।

ये भी पढ़ें-अगर 150cc Bike की है तलाश तो क्यों लेनी चाहिए Bajaj की यही बाइक जानें ले फीचर्स और कीमत

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version