spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Husqvarna Svartpilen 801: 225 की टॉप स्पीड, धांसू स्टाइल, लॉन्च हुई यह धाकड़ बाइक

Husqvarna Svartpilen 801: इन दिनों टू व्हीलर बाजार में नई-नई पेट्रोल बाइक्स और स्कूटर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब स्वीडन की कंपनी अपनी नई बाइक लेकर आई है। यह बाइक 225 km/ph  की टॉप स्पीड देती है। इस नई बाइक का नाम है Husqvarna Svartpilen 801. बताया जा रहा है कि यह धांसू बाइक स्क्रैम्बलर-इंसपायर्ड स्ट्रीटफाइटर पर बेस्ड है।

799 cc का धाकड़ इंजन

Husqvarna Svartpilen 801 में 799cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा। यह धाकड़ इंजन लिक्विड-कूल्ड मोटर के साथ आती है। ऐसे में यह जबरदस्त इंजन सड़क पर 9250 rpm पर 103.25bhp और 8,000rpm पर 87Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक आरामदायक सफर के लए आगे एडजस्टेबल कम्प्रेशन और रिबाउंड डंपिंग के साथ रियर में WP एपेक्स USD फोर्क्स और प्रीलोड और रिबाउंड एडजस्टेबलिटी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

अट्रैक्टिव कलर्स और LED लाइटिंग

इसमें अट्रैक्टिव कलर्स और LED लाइटिंग ऑफर की जा रही है। यह हाई स्पीड बाइक है, जिसका फ्रंट किसी स्पोर्ट्स बाइक की तरह है। Husqvarna Svartpilen 801 में 14-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। इसमें क्रोमियम-मोलिब्डेनम ट्यूबलर फ्रेम और न्यूनतम बॉडीवर्क के चलते इसका वजन 181Kg . फिलहाल यह बाइक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई है। जल्द इसे इंडिया में खरीदा जा सकेगा। अनुमान है कि इंडिया में इसकी कीमत 905467 रुपए होगी।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts