- विज्ञापन -
Home Auto लॉन्च से पहले ही लीक हुई इस SUV कार की डिटेल, आप...

लॉन्च से पहले ही लीक हुई इस SUV कार की डिटेल, आप भी यहां पढ़कर हो जाएं अपडेट

Hyundai Alcazar Facelift में सॉफ्ट-टच प्लास्टिक्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दिया गया है। यह कार वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ मेमोरी सीट फंक्शन दिया गया है।

Hyundai Alcazar Facelift
Hyundai Alcazar Facelift

Hyundai Alcazar Facelift : इन दिनों सब एसयूवी गाड़ी लेना चाहते हैं। बाजार में कम बजट में हाई क्लास और लुक्स वाली कारें मौजूद हैं। अब हुंडई लोगों के लिए नई कार लेकर आने वाली है। दरअसल, कंपनी अपनी Hyundai Alcazar का Facelift वर्जन लेकर आने वाली है। इस नई कार में ट्विन-टिप एग्जॉस्ट सेटअप मिलेगा, जो इसे अपने सेगमेंट में अन्य गाड़ियों से अलग बनाएगा।

एडवांस सेफ्टी फीचर्स

- विज्ञापन -

Hyundai Alcazar Facelift में 3-रो मिलती हैं। इसमें शार्क फिन एंटीना और ORVM दिया गया है। कार में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) है। जिससे सड़क हादसे से बचाव करने में मदद मिलती है। यह सिस्टम सड़क पर आपकी कार के आसपास किसी व्यक्ति या वाहन के अधिक नजदीक आने पर आपको सतर्क करता है। कार में रियर सीट पर चाइल्ट एंकर दिया गया है। यह कार पेट्रोल और डीजल वर्जन में मिलेगी। इसका सीएनजी इंजन नहीं आता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

दो इंजन ऑप्शन अवेलेबल

Hyundai Alcazar Facelift में सॉफ्ट-टच प्लास्टिक्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दिया गया है। यह कार वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ मेमोरी सीट फंक्शन दिया गया है। इसमें 1.5L 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। एसूयूवी में 1.5L 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन का भ् ऑप्शन होगा। यह धाकड़ इंजन 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version