- विज्ञापन -
Home Auto 20 की माइलेज देती है Hyundai की यह एडवेंचर कार, लुक्स में...

20 की माइलेज देती है Hyundai की यह एडवेंचर कार, लुक्स में Land Rover भी फेल

Hyundai Alcazar में 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है। कार में साइड फुटस्टेप के साथ अलॉय व्हील ऑफर किए जाते हैं।

Hyundai Alcazar price, Hyundai Alcazar mileage, Hyundai cars, cars under 15 lakhs, auto news
Hyundai Alcazar

Hyundai Alcazar: एसयूवी लेना सबका सपना रहता है। साइज में बड़ी यह कारें दिखने में भौकाल बनाती हैं। इसमें आरामदायक सफर के साथ हाई टेक फीचर्स मिलते हैं। आइए आज हम आपको ऐसी ही एक बार Hyundai Alcazar के बारे में बताते हैं। कार में 18.1 से लेकर 20.4 kmpl तक की माइलेज निकल आती है। कार का बेस मॉडल 19.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। वहीं, कार का टॉप मॉडल  24.67 Lakh लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Hyundai की आ गई नई SUV, इसके आगे Mercedes भी फेल, 217 kmph की है टॉप स्पीड

कार के अलग-अलग वेरिएंट में 1482 सीसी से 1493 सीसी तक का इंजन मिलता है

कार के अलग-अलग पांच वेरिएंट में 1482 सीसी से 1493 सीसी तक का इंजन मिलता है। कंपनी अपनी इस कार में डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन देती है। हुंडई की यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है। Hyundai Alcazar में 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है। कार में साइड फुटस्टेप के साथ अलॉय व्हील ऑफर किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

कार में टर्बो इंजन का भी ऑप्शन मिलता है

इसका मुकाबला MG Hector Plus और Tata Harrier से है। कार में क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट का सेफ्टी फीचर मिलता है। कार में टर्बो इंजन का भी ऑप्शन मिलता है। यह कार इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक  के साथ आती  है। इसमें छह एयरबैग और डुअल कलर ऑप्शन मिलता है। कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस  सिस्टम मिलता है। कार में पावर विंडा और पावर स्टीयरिंग दिया गया है। यह हाई स्पीड कार है।

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

- विज्ञापन -
Exit mobile version