Hyundai Exter: प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स ने भारतीय के फेमस क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपनी अपकमिंग एसयूवी (Hyundai Exter) का नया ब्रांड अंबेसडर घोषित करने का ऐलान किया है। हुंडई मोटर्स की यह एसयूवी काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन्चिंग से पहले ही हुंडई की नई एसयूवी की बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
नया टीवीसी में एसयूवी के संग दिखे पांड्या
क्रिकेट के मैदान में चौके—छक्के लगाने वाले क्रिकेटर हार्दिक पांडया को हुंडई ने एसयूवी एक्सटर ब्रांड अंबेसडर बनाया है और इसके चलते कंपनी ने इसका नया टीवीसी भी जारी कर दिया है। नए टीवीसी में हार्दिक एसयूवी के साथ नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि हुंडई की इस नई एसयूवी का मुकाबला, टाटा, महिंद्रा व किआ की एसयूवी से होगा।
एसयूवी एक्सटर की बुकिंग हुई शुरू
अगर आप भी हुंडई की इस नई एसयूवी को घर लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले बुकिंग करवानी होगी और 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। इसके अलावा हुंडई कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए ऑफलाइन मोड में एसयूवी के लिए बुकिंग करवाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें :- भारतीय बाजार तहलका मचाने आ रही है दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, अगले साल होगी एंट्री, जानें पूरी डिटेल्स
हुंडई एक्सटर का इंजन
मिलेंगे दमदार सेफ्टी फीचर्स
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें