- विज्ञापन -
Home Auto Tata Punch की बैंड बजाने आ गई Hyundai की नई कार Casper,...

Tata Punch की बैंड बजाने आ गई Hyundai की नई कार Casper, जानें कीमत और फीचर्स

Casper में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे, जिससे इसे चलाना आसान होगा। कार में 2400 mm का व्हीलबेस दिया गया है, जिससे यह कार टूटी सड़कों पर आराम से निकल जाएगी।

Hyundai Casper
Hyundai Casper

बाजार में टाटा पंच का जलवा है, यह कार पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों इंजन ऑप्शन में आती है। अब Hyundai  की नई कार Casper पंच से लोहा लेगी। इस नई कार में सभी एडवांस फीचर्स और बड़ी टच स्क्रीन मिलेगी। हाल ही में हुंडई ने Casper का ट्रेडमॉर्क रजिस्टर्ड करवाया है, फिलहाल ग्लोबल मार्केट में कंपनी की यह कार बिक रही है। अनुमान है कि इस साल के अंत तक से इंडिया में लॉन्च कर देगी। यह कार 10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस तक मिलेगी।

Casper में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

- विज्ञापन -

Casper में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे, जिससे इसे चलाना आसान होगा। कार में 2400 mm का व्हीलबेस दिया गया है, जिससे यह कार टूटी सड़कों पर आराम से निकल जाएगी। मीडिया रिपार्ट्स के अनुसार इस कार की लंबाई 3595 mm, चौड़ाई 1595mm और ऊंचाई 1575mm की है। वहीं, Tata Punch में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

कार 2400 mm का व्हीलबेस, चलाने में आसान

Casper में फ्रंट लुक बॉक्सी लुक में मिलता है। यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है, इसमें टर्बो इंजन का भी ऑप्शन भी आएगा। उधर, पंच में 366 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। आइए आपको दोनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। यह कार 2400 mm का व्हीलबेस के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version