spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा नए अवतार में हुई लॉन्च, ब्लैक कलर में मचाएगी तहलका, जानें कीमत और फीचर्स

Hyundai Creta Dynamic Black edition: भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक हुंडई क्रेटा है। हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हर महीने टॉप सेलिंग कार रहती है। वहीं, हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट अवतार का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और कंपनी ने अब ग्राहकों का ये इंतजार खत्म कर दिया है। कंपनी ने हुंडई क्रेटा को नए अवतार डायनामिक ब्लैक एडिशन (Dynamic Black Edition) लॉन्च किया है। कंपनी की ये कार ग्लोबल मार्किट में पहले से बिक रहे फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित है। आपको बता दें, कंपनी ने इस एडिशन को अभी इंडोनेशिया में ही पेश किया है। 

डायनामिक ब्लैक एडिशन का डिजाइन 

हुंडई क्रेटा की डायनामिक ब्लैक एडिशन (Dynamic Black Edition) का डिजाइन फेसलिफ्ट क्रेटा पर आधारित है, जो पूरी तरह ब्लैक है और ब्लैक कलर में ये कार बिलकुल दबंग लुक देती है। वहीं, इसके फ्रंट में इंटीग्रेटेड LED डीआरएल के साथ हुंडई की नई पैरामीट्रिक ग्रिल है, जो टक्सन एसयूवी के जैसा है।

डायनामिक ब्लैक एडिशन का फीचर्स 

हुंडई क्रेटा की डायनामिक ब्लैक एडिशन (Dynamic Black Edition) में अंदर की ओर इस कार में 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गयी है और क्रेटा डायनेमिक ब्लैक एडिशन की खासियत यह है कि इसमें लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया हैं। इंडोनेशियाई में लॉन्च हुई क्रेटा में एडीएएस फीचर्स दिया गया है। इसके अलावा इस कार में सेफ्टी के लिए लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस एसयूवी में कंपनी ने 6 एयरबैग, ABS, ESC, VSM, TPMS और एक HAC फ़ंक्शन से भी दिया है। 

डायनामिक ब्लैक एडिशन का इंजन 

इंडोनेशियाई में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) में कंपनी ने 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 113बीएचपी और 144एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही यह कार ट्रांसमिशन ऑप्शन में छह-स्पीड मैनुअल और सीवीटी यूनिट से लैस है। इस साल के अंत में क्रेटा फेसलिफ्ट अपडेटेड फीचर्स और तकनीक के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। इंडोनेशिया में हुंडई क्रेटा की कीमत 35 करोड़ रुपये और भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 19 लाख भारतीय रुपये के लगभग है। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts