- विज्ञापन -
Home Auto Hyundai Creta: होंडा ला रही है अपनी दमदार एसयूवी, क्रेटा को देगी...

Hyundai Creta: होंडा ला रही है अपनी दमदार एसयूवी, क्रेटा को देगी टक्कर, कंपनी जारी की कार की पहली फोटो

- विज्ञापन -

Hyundai Creta Rival: भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुडई क्रेटा (Hyundai Creta) का बड़ा दबदबा है। हुंडई क्रेटा हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, लेकिन अब हुंडई क्रेटा की मुश्किलें बढ़ाने जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) अपनी दमदार एसयूवी लाने की तैयारी में है। होंडा की सी कार को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इस कार के डिजाइन एलिमेंट और डायमेंशन का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

कैसा होगा डिजाइन

होंडा (Honda) की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी के डजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में, स्लीक हेडलैंप के साथ एक अपराइट नोज और ग्रिल दिय गया हैं और पीछे की ओर टेल-लाइट्स नई WRV जैसी लग रही है। इस एसयूवी में बड़े मल्टी-स्पोक व्हील्स के साथ 360 डिग्री कैमरा के लिए विंग मिरर पर एक कैमरा भी दिया गया है। 

पावरट्रेन ऑप्शन

होंडा (Honda) की अपकमिंग मिडसाइज एसयूवी में होंडा सिटी जैसा ही पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है। 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन ऑप्शन मिलेंगे। होंडा की ये एसयूवी में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हैडर के बाद स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाली इस सेगमेंट में तीसरी कार होगी। 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी, और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के लिए ईसीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलने वाले है। 

कब होगी लॉन्चिंग

एक रिपोर्ट के अनुसार होंडा (Honda) अपनी मिड साइज एसयूवी को आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकती है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि दिवाली के आसपास इसकी कीमत का खुलासा हो सकता है। भारतीय बाजार में होंडा की इस कार का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Astor, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी कारों से होगा। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version