Hyundai Creta: साउथ कोरियन कंपनी हुंडई की अगर सबसे अधिक बिकने वाली कोई कार है तो वह है क्रेटा, इस कार के अब तक कई मॉडल लॉन्च हो चुके हैं। लेकिन बीते दिनों हुए इसके नए अपडेट मॉडल के बाद कंपनी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, कंपनी का दावा है कि लॉन्च के महज 90 में इस कार के करीब 1 लाख यूनिट की बुकिंग हुई है। यह धांसू कार जबरदस्त ग्रिल डिजाइन और लुक्स में आती है। कार में नए स्टाइल की ग्रिल और हेडलाइट दी गई है।
कार में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों इंजन ऑप्शन
जानकारी के अनुसार यह हाई पावर एसयूवी 11 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च मिलती है। कार में पेट्रोल और डीजल इंजन में सात वेरिएंट, E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX(O) आते हैं। कार में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। कार में क्रूज कंट्रोल और पूरी तरह डिजिटल कंसोल मिलता है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है, जो सड़क हादसे से बचाने में मददगार है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
जल्द आएगी क्रेटा ईवी
जानकारी के अनुसार हुंडई इंडिया में क्रेटा एसयूवी का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन लाने पर भी काम कर रही है। इस मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। क्रेटा के ईवी वर्जन की सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक रेंज मिलने का अनुमान है। उम्मीद है कि यह 2024 के अंत में लॉन्च होगी।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी