spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बस इसी की कसर बाकी थी, 16 जनवरी 2024 को आ रही Hyundai की यह नई SUV

Hyundai Creta facelift: हुंडई की एक कार है जिसका मेट्रो सिटी में सिक्का चलता है। अब कंपनी अपनी इस कार को नए अवतार में लेकर आने वाली है। इसके सामने किआ, टाटा, मारुति ने कई कार पेश की लेकिन इसका रूतबा लगातार बरकरार है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Hyundai Creta की। कंपनी अब इसका 16 जनवरी 2024 को नया अपडेट वर्जन लॉन्च करने वाली है।

फ्रंट और रियर लुक को पूरी तरह बदला

2024 Hyundai Creta में क्या नया मिलेगा इसका तो कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन बीते दिनों इस कार को टेस्टिंग होते हुए स्पॉट किया गया था। जिससे पता चला कि अब नई क्रेटा के लुक्स में कई बदलाव किए गए हैं। अव्वल तो इसके ग्रिल को बदल दिया गया है। पुरानी क्रेटा के मुकाबला अब आपको इस पर नई शेप की ग्रिल मिलेंगी।

कार में मिलेंगे रियर पार्किंग सेंसर

Hyundai Creta facelift के टेललाइअ, हेडलाइट को बदला गया है। इसके अलावा इसमें इंटीरियर को पहले से बेहतर करने का प्रयास किया गया है। यह कार एसयूवी सेगमेंट की कार है। इसमें छह एयरबैग मिलेंगे। कार में रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा, एबीएस और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसमें अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर और क्रूज कंट्रोल मिलेगा। कार में अलाय व्हील का ऑप्शन है।

हिल होल्ड असिस्ट और क्लाइमेट कंट्रोल

Hyundai Creta facelift में टर्बो इंजन का ऑप्शन दिया गया है। पुरानी क्रेटा के मुकाबला कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कार 1.5 लीटर का इंजन के साथ आएगी। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें हिल होल्ड असिस्ट और क्लाइमेट कंट्रोल का ऑप्शन है। फिलहाल कार में मॉजूद क्रेटा का बेस मॉडल 10.87 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह हाई स्पीड कार है, जो ऑफ रोडिंग पर भी हाई स्पीड देती है। इसमें बड़ी हेडलाइट दी गई हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts