- विज्ञापन -
Home Auto Hyundai Creta या Venue, किसे खरीदने से होगा हमारा फायदा, जानें दोनों...

Hyundai Creta या Venue, किसे खरीदने से होगा हमारा फायदा, जानें दोनों की खास बातें

Hyundai Creta का बेस मॉडल 12.84 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस और टॉप मॉडल  23.37 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है।

Hyundai Creta price, Hyundai Venue price,suv cars, cars under 10 lakhs
Hyundai Creta and Hyundai Venue

Hyundai Venue: हुंडई की Venue और क्रेटा दोनों मिडिल क्लास में बेहर पॉपुलर हैं। हाल ही में क्रेटा का नया अपडेट मॉडल लॉन्च किया गया है। इसमें नए ग्रिल, हेडलाइट और टेलाइट है। वहीं, बीते कुछ माह पूर्व कंपनी ने Venue का एन सीरीज मॉडल पेश किया था। दोनों धाकड़ लुक्स के साथ आती हैं। अब यहां यह सवाल उठता है कि सगमेंट की एसयूवी कार है। आइए दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Hyundai Venue

- विज्ञापन -

यह कार शुरुआती कीमत 9.07 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसका टॉप मॉडल  15.63 लाख रुपये में मिलता है। यह पांच सीटर कार है। इसमें पांच ट्रिम ऑफर किए जाते हैं। कार में सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर मिलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार में 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

Hyundai Creta

कार का बेस मॉडल 12.84 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस और टॉप मॉडल  23.37 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। इसमें  1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कारम  116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क निकलता है। इसमें ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज मिलता है।यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन है। कार डीजल और पेट्रोल दोनों  इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह कार अलॉय व्हील के साथ आती है।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

- विज्ञापन -
Exit mobile version