spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hyundai Creta SUV: हुंडई ने बिक्री में स्कॉर्पियो और सेल्टोस को भी छोड़ा पीछे, जानिए कार की कीमत व फीचर्स

Hyundai Creta SUV: हुंडई भारत में मारुति सुजुकी Maruti Suzuki के बाद देश में बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर है। हुंडई (Hyundai) ने बीते महीने सितंबर में वाहनों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। इस साल सितंबर 2022 में हुंडई की 49,700 कारों की बिक्री हुई हैं ,जो पिछले साल सितम्बर 2021 के मुकाबले 50.2 प्रतिशत अधिक है। हुंडई कंपनी के पोर्टफोलियो में सस्ती हैचबैक कार (Hatchback car) से लेकर महंगी एसयूवी कार तक सभी प्रकार के मॉडल शामिल हैं। आज हम आपको बताते हैं कि हुंडई की कौन-सी कार है जिसकी सितंबर महीने में सबसे ज्यादा बिक्री हुई हैं। 

Hyundai Creta SUV की सबसे ज्यादा बिक्री 

हुंडई की Hyundai Creta  मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में बहुत लम्बे समय से कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार है।
बीते महीने सितंबर 2022 में हुंडई की क्रेटा एसयूवी कार की 12,866 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं।
पिछले साल हुंडई की क्रेटा एसयूवी कार की 8,193 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी।
हुंडई क्रेटा ने बिक्री के मामले में 2021 के मुकाबले 2022 में 57 प्रतिशत की ग्रोथ की है। 
हुंडई की क्रेटा एसयूवी कार टॉप 10 की लिस्ट में छठे नंबर पर है।
हुंडई क्रेटा एसयूवी को टक्कर देने वाली सेल्टॉस 11वें और स्कॉर्पियो 13वें नंबर पर रही है। 

हुंडई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शन
हुंडई की क्रेटा एसयूवी कार में कंपनी ने तीन इंजन ऑप्शन दिए हैं ,जिनमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इसके साथ ही इस कार में  6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, सीवीटी, आईएमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी  दिया गया है। वहीं, हुंडई की इस कार में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड डीसीटी भी दिया हुआ है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts