spot_img
Saturday, November 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hyundai की इस SUV ने सेल्स में काटा ‘बवाल’, रेस में दूर तक नहीं KIA और HONDA

Hyundai Creta: किसी सेगमेंट में अपनी सेल्स बढ़ाना और उसे बरकरार रखना किसी भी कार ब्रांड और उसके किसी कार मॉडल के लिए बेहद कठिन काम है। लेकिन हुंडई की एक ऐसी कार है जो पिछले दस साल से अधिक समय से सेल्स में नए रिकॉर्ड बना रही है। जब कभी बाजार में उसके मुकाबले की कोई और कार आती है कंपनी अपनी इस कार को अपडेट कर न्यू जनरेशन के लिए फिर से लॉन्च कर देती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Hyundai Creta की।

हाई पावर पेट्रोल कार

बीते फरवरी में Hyundai Creta की सबसे अधिक 15276 यूनिट्स की सेल हुई हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर Maruti Grand Vitara के कुल 11002 की सेल्स हुई। कार का बेस मॉडल 12.84 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। Hyundai Creta हाई पावर एसयूवी कार है, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है। इसमें सीएनजी इंन नहीं आता है।

ये भी पढ़ें: 5 लीटर का फ्यूल टैंक, 42 की माइलेज TVS के इस 125cc स्कूटर ने उड़ाए सबके होश, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

कार में पावर विंडो और रियर सीट पर एसी वेंट

Hyundai Creta में 250 Nm का टॉर्क निकलता है। कार में पिछली सीटपर एसी वेंटर और पावर विंडो के साथ ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज मिलते हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। यह कार हिल होल्ड असिस्ट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस फीचर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल कलर ऑप्शन मिलता है। कार में क्रूज कंट्रोल का फीचर है।

ये भी पढ़ें: 5 लीटर का फ्यूल टैंक, 42 की माइलेज TVS के इस 125cc स्कूटर ने उड़ाए सबके होश, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts