spot_img
Friday, December 20, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hyundai Creta या घर में है Verna? कंपनी लोगों से वापस मांग रही अपनी यह गाड़ियां! सामने आई यह वजह

Hyundai creta recalled: अगर बाजर में हम कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बात करें तो हुंडई की क्रेटा को कौन नहीं जानता। हाल ही में कंपनी ने इसे नए लुक में लॉन्च किया है। इसके नियर में लंबी लाइट दी गई है। इसके फ्रंट ग्रिल को बदल दिया गया है। इससे पहने कंपनी ने अपना धाकड़ सेडान को भी नए रूप् में लॉन्च किया था। अब अचानक अपनी लोगों से अपनी यह गाड़ियां वापस मांग रही है। दरअसल, इन गाड़ियों के कुछ स्पेसिफिक लॉट में खराबी आई है।

सेफ्टी का दी गई है प्राथमिकता

कंपनी के अनुसार कुछ गाड़ियों में तकनीकी खराबी जिसके बाद 7698 गाड़ियों को रिकॉल गया है। इन्हें बिना किसी चार्ज के दुरुस्त कर दिया जाएगा। बता दें कंपनी अपनी इन दोनों गाड़ियों में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर करता है। इसमें सीएनजी नहीं आती है। यह दोनों कार एंटी लॉक ब्रेकिंग सिटस्म और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम क साथ आती हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

एडवांस फीचर्स और बोल्ड लुक

इन दोनों में क्या खराबी आई है, फिलहाल कंपनी ने यह बातो स्पष्ट नहीं की है। आपको अपनी तकनीक दिक्कत ठीक करने के लिए अपने नजदीक डीलरशिप पर जाना होगा। इसे चेक करने के लिए आप कंपनी वेबसाइट पर भी डिटेल चेक कर सकते हैं। बता दें इन देनों गाड़ियों में मैनुअल और ऑटौमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। यह कार पांच सीट के साथ आती हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts