- विज्ञापन -
Home Auto Hyundai Creta vs Kia Seltos: क्रेटा और सेल्टॉस में कौन कॉम्पैक्ट एसयूवी...

Hyundai Creta vs Kia Seltos: क्रेटा और सेल्टॉस में कौन कॉम्पैक्ट एसयूवी में है ज्यादा दमदार, जानिए दोनों की खासियत

- विज्ञापन -

Hyundai Creta vs Kia Seltos: भारतीय बाजार में आजकल कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) ग्राहकों के बीच  सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। वहीं, इस सेगमेंट में ग्राहकों को सबसे ज्यादा हुंडई क्रेटा पसंद आती है। भारतीय बाजार में हर दिन कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड बढ़ती जा रही है। आज हम आपको क्रेटा और सेल्टॉस दोनों कौन सी कार ज्यादा दमदार है, बताते हैं। 

क्या है दोनों के डिजाइन में अंतर

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील, फ्रंट में एलईडी लाइटिंग, आगे और पीछे स्किड प्लेट्स, कुछ मॉडलों में ड्यूल एग्जॉस्ट और रूफ रेल्स भी दिए गए हैं। वहीं, सेल्टॉस (Kia Seltos) की बात करें तो इसमें  टॉप -स्पेक मॉडल में 18-इंच के एलॉय व्हील, एलईडी हैडलाइट्स और टेल लैंप, रूफ रेल्स और जीटी लाइन में रेड कलर एक्सेंट दिया गया है, जो इस कार को काफी दमदार और स्पोर्टी लुक भी देता है।

दोनों के डाइमेंशन में अंतर 

क्रेटा (Creta) और सेल्टॉस (Seltos) के डाइमेंशन की बात करें तो दोनों की चौड़ाई और ऊंचाई में बहुत ही मामूली अंतर देखने को मिलता है यानी दोनों एसयूवी बराबर ही है। इसके अलावा क्रेटा और सेल्टोस दोनों का व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस एक जैसा ही है। हालांकि सेल्टोस थोड़ी अधिक लंबी और चौड़ी है, तो क्रेटा की हाइट ज्यादा है। दोनों एसयूवी में बूट स्पेस 433 लीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी है। 

क्रेटा और सेल्टॉस के फीचर्स

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) में फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट, टू-टोन या ऑल-ब्लैक इंटीरियर का ऑप्शन, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रिक टेलगेट और पावर ड्राइवर सीट जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर सेल्टोस में क्रेटा की तरह सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट, वायरलेस चार्जिंग, सॉफ्ट मटेरियल से बना डैशबोर्ड, एम्बिएंट लाइटिंग और डुअल-टोन कलर ऑप्शन दिए गए हैं। 

दोनों एसयूवी में इंजन

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) में कंपनी ने 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन ऑप्शन दिया है और सेल्टॉस (Kia Seltos) में भी यही इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसके साथ ही दोनों की पावर भी एक जैसी है और दोनों गियर बॉक्स ऑप्शन में भी कोई अंतर नहीं है। स्पोर्टी लुक वाली एसयूवी में क्रेटा और सेल्टॉस बेस्ट ऑप्शन है। 

क्रेटा और सेल्टॉस की कीमत

कीमत की बात करें तो दोनों की कीमत में भी कोई खास अंतर नहीं है। हुंडई क्रेटा की कीमत भारतीय बाजार में 10.84 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये के बीच है। वहीं, किआ सेल्टॉस की कीमत भी 10.69 लाख रुपये से 19.15 लाख रुपये के बीच है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version