spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hyundai Creta vs Kia Seltos : कौन-सी एसयूवी है ज्यादा शानदार, जानें क्रेटा और सेल्टॉस के फीचर्स और खासियत

Hyundai Creta vs Kia Seltos: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) खूब पॉपुलर है। दोनों ही एसयूवी की डिमांड बाजार में हर दिन बढ़ती जा रही है। वहीं, एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों को सबसे ज्यादा हुंडई क्रेटा पसंद आती है। आज हम आपको हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के बीच खासियत के बारे में बताते हैं कि दोनों में से कौन सी एसयूवी ज्यादा दमदार है।

क्रेटा और सेल्टॉस की कीमत

कीमत की बात करें तो दोनों की कीमत में भी कोई खास अंतर नहीं है। हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की कीमत भारतीय बाजार में 10.84 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये के बीच है। वहीं, किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) की कीमत भी 10.69 लाख रुपये से 19.15 लाख रुपये के बीच है।

दोनों एसयूवी में इंजन

इंजन की बात करें तो दोनों एसयूवी में 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन ऑप्शन दिया गया है, जिनकी पावर भी लगभग एक समान ही है। इसके अलावा क्रेटा और सेल्टोस के गियर बॉक्स ऑप्शन में भी कोई खास अंतर नहीं है। अगर आप भी स्पोर्टी लुक वाली एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो क्रेटा और सेल्टॉस (Kia Seltos) शानदार ऑप्शन है।

दोनों के डिजाइन में अंतर

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के डिजाइन की बात करें, तो क्रेटा के एक्सटीरियर में 17 इंच के एलॉय व्हील, फ्रंट में एलईडी लाइटिंग, आगे और पीछे स्किड प्लेट्स, कुछ मॉडलों में ड्यूल एग्जॉस्ट और रूफ रेल्स शामिल हैं। वहीं, सेल्टॉस के एक्सटीरियर में टॉप -स्पेक मॉडल में 18-इंच के एलॉय व्हील, एलईडी हैडलाइट्स और टेल लैंप, रूफ रेल्स और जीटी लाइन में रेड कलर एक्सेंट दिया गया है, जिससे ये कार को और भी ज्यादा शानदार और स्पोर्टी लुक देता है

डाइमेंशन में अंतर

सेल्टोस (Kia Seltos) और क्रेटा (Hyundai Creta) के डाइमेंशन में बहुत कम अंतर देखने को मिलता है, जिसमें दोनों की लंबाई और चौड़ाई और ऊंचाई लगभग समान है है। क्रेटा और सेल्टोस दोनों का व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस भी एक जैसा ही है, लेकिन सेल्टोस थोड़ी अधिक लंबी और चौड़ी है और क्रेटा ऊंचाई में सेल्टोस से अधिक है। बूट स्पेस 433 लीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस भी दोनों एसयूवी का एक जैसा ही है।

क्रेटा और सेल्टॉस के फीचर्स

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और सेल्टोस (Kia Seltos) के फीचर्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा में वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट, टू-टोन या ऑल-ब्लैक इंटीरियर का ऑप्शन, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रिक टेलगेट और पावर ड्राइवर सीट जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं और सेल्टोस में क्रेटा के जैसे ही सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट, वायरलेस चार्जिंग, सॉफ्ट मटेरियल से बना डैशबोर्ड, एम्बिएंट लाइटिंग और डुअल-टोन कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts