- विज्ञापन -
Home Auto Hyundai Electric Cars Sales Target: इलेक्ट्रिक कारों की संख्या बढ़ाने में...

Hyundai Electric Cars Sales Target: इलेक्ट्रिक कारों की संख्या बढ़ाने में जुटी हुंडई, साल 2030 तक हर साल 20 लाख ईवी बेचने का रखा टारगेट

Hyundai Electric Cars Sales Target:दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने इलेक्ट्रिक वीइकल को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है। कंपनी ने ऐलान किया है कि आने वाले 7 साल 2030 तक प्रतिवर्ष 20 लाख इलेक्ट्रिक वीइकल बेचने की योजना बनाई है। हुंडई की Hyundai: कारों को बड़े स्तर पर इंडिया में भी पसंद किया जाता है और कंपनी ये वीइकल भारत से लेकर अंतर्राष्ट्रीय मार्केट तक लॉन्च करेगी। कंपनी का लक्ष्य है कि ग्लोबल ईवी प्रोडक्शन को साल 2023 के 8 पर्सेंट से बढ़ाकर साल 2030 तक 34 पर्सेंट किया जाए। पेट्रोल व डीज़ल की बढ़ती कीमतों के बीच वाहन मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है और आज हर ग्राहक इलेक्ट्रिक कारों की तरफ अपना रूख कर रहा है। वहीं, हुंडई दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारें बनाने के लिए अपने प्लांट पर काम रही है।

दक्षिण कोरियाई वोन 109.4 ट्रिलियन का निवेश करने का लक्ष्य

- विज्ञापन -

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई कंपनी ने ग्लोबल मार्केट तक अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का ग्रोथ अधिक करने के लिए 2032 तक औसत दक्षिण कोरियाई वोन 109.4 ट्रिलियन का निवेश करने का लक्ष्य रखा है। हुंडई कंपनी ने कहा है कि उसने प्रमुख क्षेत्रों के लिए सेल्स टारगेट भी बढ़ा दिए हैं और मार्केट डिमांड के अनुसार अपने बिक्री लक्ष्य को अडजस्ट करने की तैयारी कर रही है।

​हुंडई की फेमस कारें

कई लग्जरी कारें व एसयूवी के मॉडल पेश करने वाली प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी हुंडई आज अपनी अलग पहचान कामय किए हुए हैं। हुंडई के भारत, अमेरिका, दक्षिण कोरिया व चेक गणराज्य समेत कई देशों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का उत्पादन करने वाले प्लांट स्थापित है। ​हुंडई की Hyundai Aura, Hyundai grand i10 NiOS, Hyundai venue, Hyundai creta, Hyundai i20, Hyundai Verna, Hyundai ioniQ 5, Hyundai Tucson, Hyundai i20 N Line, Hyundai Venue N line, Hyundai Kona electric, Hyundai Alcazar की ये फेमस कारें हैं और इंडिया में भी इन कारों को अधिक से अधिक पसंद किया जाता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version