- विज्ञापन -
Home Auto Hyundai से सस्ता कोई नहीं, बस 7 लाख में दे रहा यह...

Hyundai से सस्ता कोई नहीं, बस 7 लाख में दे रहा यह नई 5 सीटर, जान लो पूरी डिटेल

Hyundai Exter में फिलहाल कुल छह ट्रिम ऑफर किए जा रहे हैं। यह कार लॉन्च के कुछ माह में ही साल 2023 की कार ऑफ द ईयर बन गई थी।

Hyundai Exter
Hyundai Exter

Hyundai Exter: आजकल के युवा कॉम्पैक्ट एसयूवी कार पंसद कर रहे हैं। अगर यह कार सीएनजी हो तो बल्ले-बल्ले। हुंडई ने अपनी नई कार में पहले बार डैशकैम दिया है। यह कार को चोरी होने की सूरत में फायदेमंद तो है यह हादसों से भी बचाता है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने अपनी नई कार Hyundai Exter पेश की है। इस कार में न्यू जनरेशन के लिए कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन आते हैं। कार में क्रूज कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स

कार का टॉप मॉडल 12.02 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है

जानकारी के अनुसार यह एसयूवी कार शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये में आती है। कार में पांच सीट आती हैं। कार का टॉप मॉडल 12.02 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। Hyundai Exter में फिलहाल कुल छह ट्रिम ऑफर किए जा रहे हैं। यह कार लॉन्च के कुछ माह में ही साल 2023 की कार ऑफ द ईयर बन गई थी। इसमें रियर सीट पर चाइल्ड एंकर के साथ छह एयरबैग और पावर विंडो मिलता है। कार में अलॉय व्हील ऑफर किए जाते हैं। यह कार हाई स्पीड देती है।

ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स

Hyundai Exter में डेशकैम और रियर कैमरा दिया गया है

Hyundai Exter में डेशकैम और रियर कैमरा दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर मिलता है। यह फीचर कार के चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है। कार को तेज स्पीड में ब्रेक लगाने के बाद पलटने नहीं देता है। कार में वॉयस रिकग्निशन फीचर के साथ आती है। Hyundai Exter में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 14 इंच के स्टील व्हील दिया गया है। कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।0

ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स

- विज्ञापन -
Exit mobile version