spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

7 लाख से कम कीमत वाली यह फैमिली कार हैं जबरदस्त, 27 की मिलेगी माइलेज

Hyundai Exter: इंडियन कार मार्केट में सात लाख तक की फैमिली कारें ज्यादा बिकती हैं। इन कारों में बेसिक सेफ्टी फीचर्स और आरामदायक सफर मिलता है। कार में बड़ी हेडलाइट के साथ मस्कुलर फ्रंट लुक मिलता है। यह कार बड़े बूट स्पेस के साथ आती हैं। इस सेगमेंट की दो धांसू कारें हैं Hyundai Exter और Tata Punch. आइए आपको इन दोनों कारें की कीमत और फीचर्स बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Hyundai ने निकाल दी Toyota Innova की हेकड़ी, ले आया 11 सीटर की यह धांसू कार, जानें शानदार फीचर्स

Hyundai Exter

कार का बेस मॉडल 7.05 लाख रुपये में आता है। कार का टॉप मॉडल 12.02 लाख रुपये में मिलता है। कार में सीएनजी का ऑप्शन भी आता है। सीएनजी पर यह कार 27.1 km/kg तक की माइलेज निकाल लेती है। इस कार की रनिंग कॉस्ट के साथ सर्विस कॉस्ट भी 4 हजार से कम है। Hyundai Exter कार में 1197 cc इंजन दिया गया है। यह कार पेट्रोल पर 19.4kmpl तक की माइलेज देती है। कार में फैमिली के लिए 391 लीटर बूट स्पेस मिलता है। इसमें 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कार सड़क पर 81.8 bhp की पावर देती है।

ये भी पढ़ें: Hyundai ने निकाल दी Toyota Innova की हेकड़ी, ले आया 11 सीटर की यह धांसू कार, जानें शानदार फीचर्स

Tata Punch

इस हाई टेक कार का बेस मॉडल 6.84 लाख रुपये में आता है। कार का टॉप मॉडल 11.81 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इस कार में सीएनजी, ईवी और पेट्रोल तीनों इंजन टाइप मिलते हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। इस कार में 366 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार का सीएनजी इंजन 26.99km/kg तक की माइलेज देता है। कार 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ आती है। फिलहाल इसमें 8 कलर आते हें।

ये भी पढ़ें: Hyundai ने निकाल दी Toyota Innova की हेकड़ी, ले आया 11 सीटर की यह धांसू कार, जानें शानदार फीचर्स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts