- विज्ञापन -
Home Auto Hyundai Exter SUV: हुंडई की अपकमिंग एसयूवी के डिजाइन से उठा पर्दा,...

Hyundai Exter SUV: हुंडई की अपकमिंग एसयूवी के डिजाइन से उठा पर्दा, 10 जुलाई को पेश करेगी हुंडई नई एसयूवी, जानें डिटेल्स

Hyundai Exter SUV: हुंडई मोटर इंडिया बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम हुंडई एक्सटर है। खबर आ रही है कि कंपनी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter SUV) को 10 जुलाई को पेश करेगी। हाल ही में कंपनी ने हुंडई एक्सटर के डिजाइन को रिवील किया है, जिसमें नई एक्सटर के एक्यटीरियर पूरी तरह नज़र आता है।

हुंडई एक्सटर का रियर डिजाइन

हुंडई एक्सटर ने हाल ही में एसयूवी का टीजर जारी किया है, जिसमें एच-आकार के एलईडी टेल लैंप और एक प्रमुख रियर स्किड प्लेट नज़र आता है। इसमें कार का टेलगेट भी बिलकुल साफ तौर पर दिखाई दे रहा है और रूफ रेल्स कॉम्पैक्ट एसयूवी की ऊंचाई को और बढ़ा देते हैं। इसके अलावा इस एसयूवी के रियर बम्पर पर रिफ्लेक्टर, एक सेंटर हाई-माउंट स्टॉप लैंप और एक शार्क-फिन एंटीना दिया गया है।

यह भी पढ़ें :-महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एडिशन हुआ पेश, एस5 ट्रिम हुआ अपग्रेड, जानें कीमत और फीचर्स

- विज्ञापन -

 

डिजाइन 

हुंडई एक्सटर में बॉक्सी डिजाइन लैंग्वेज और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम दी गयी है और इसे सिंगल ग्लास पैन सनरूफ और हुंडई का ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट दिया गया है। इसके अलावा इसमें  फ्रंट में एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल, पैरामीट्रिक डिजाइन फ्रंट ग्रिल और सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलैंप और साइड प्रोफाइल को फ्लेयर्ड व्हील आर्च के साथ क्लैडिंग और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स द्वारा फ्लैंक दिया गया है। हुंडई एक्सटर में अन्य सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स में डुअल कैमरा के साथ एक डैश कैम यूनिट दी गई, जो फुल एचडी वीडियो रिज़ॉल्यूशन में फुटेज कैप्चर करेगा और ये एसयूवी पांच वेरिएंट्स – EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect में उपलब्ध होगी।

हुंडई एक्सटर का इंजन

हुंडई एक्सटर एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (E20-ईंधन तैयार) और एक 1.2-लीटर बायोफ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन शामिल है। इसके साथ ही इसमें ट्रांसमिशन ऑप्शन के लिए पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक एएमटी यूनिट दी गई है।

मिलेंगे दमदार सेफ्टी फीचर्स

हुंडई एक्सटर में सेफ्टी फीचर्स के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और HAC (हिल असिस्ट कंट्रोल), 3-पॉइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर (सभी सीटें), कीलेस एंट्री और ABS फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ईएसएस और बर्गलर अलार्म मिलेगा। कीमत की बात करें इसकी कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version