- विज्ञापन -
Home Auto Hyundai Exter: हुंडई की ये एसयूवी कर सकती है टाटा पंच का...

Hyundai Exter: हुंडई की ये एसयूवी कर सकती है टाटा पंच का खेल खत्म, जानें कब देगी बाजार में दस्तक

Hyundai Exter: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी अपकमिंग माइक्रो एसयूवी के नाम की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इस माइक्रो एसयूवी को हुंडई एक्सटेर (Hyundai Exter) नाम दिया है। दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी 8वीं पेशकश होगी। वहीं, हुंडई का कहना है कि यह “आउटडोर, ट्रेवल और अर्बन लाइफस्टाइल” का प्रतीक है। हालांकि कंपनी ने नए टीजर में मॉडल को नहीं दिखाया गया है। इस बात से यह पुष्टि हो गई है कि नई हुंडई माइक्रो एसयूवी अगस्त 2023 में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। आपको बता दें, हुंडई की ये माइक्रो एसयूवी भारतीय बाजार में टाटा पंच को कड़ी टक्कर देगी।

इंजन

- विज्ञापन -

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की हुंडई एक्सटेर (Hyundai Exter) कंपनी की सबसे छोटी और सस्ती एसयूवी होगी, जो हुंडई के लाइनअप में वेन्यू (Venue) से नीचे प्लेस होगी। हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी की लंबाई लगभग 3.8 मीटर होगी और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) हैचबैक वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। हुंडई एक्सटेर में 1.2L पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 83bhp पावर और 113.8Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इस कार में 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन भी दे सकती है।

फीचर्स

नई हुंडई एक्सटेर (Hyundai Exter) एसयूवी का इंटीरियर ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios) हैचबैक और वेन्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा हो सकता है। वहीं, इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

डिजाइन

हुंडई ने अपनी हुंडई एक्सटेर (Hyundai Exter) माइक्रो एसयूवी की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और कई बार इसकी फोटोज भी सामने आई है। वहीं, इसके डिजाइन की भी जानकारियां सामने आई है, जिसमें इसके एलिमेंट्स हुंडई कैस्पर मिनी एसयूवी जैसे हो सकते हैं। आपको बता दें, हुंडई की ये कार पहले ही इंडोनेशियाई बाजार में बिक्री के लिए मौजूद है। इसके अलावा इस एसयूवी में सर्कुलर फॉग लैंप्स, ‘H’ पैटर्न के साथ LED DRLs, स्प्लिट हेडलैंप्स और सिग्नेचर ग्रिल भी मिल सकती है और साथ ही इसमें अलॉय व्हील भी मिल सकते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version