Hyundai grand i10 nios corporate edition launched: Hyundai अपनी हैचबैक गाड़ियों के लिए फेमस है। कंपनी की पुरानी सेंट्रों की आज भी मार्केट में हाई डिमांड है। कंपनी का एक और मॉडल है, जिसे ग्राहक आंख बंद करे खरीदते हैं, इस कार का नाम है grand i10 nios. अब कंपनी ने इसका नया कॉपरेट मॉडल लॉन्च किया है, जिसमें पुराने के मुकाबले कई नए फीचर्स और लुक्स दिए गए हैं, आइए आपको एक-एक के इन सबके बारे में बताते हैं।
मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Hyundai ने Grand i10 Nios के नए वेरिएंट की कीमत 6.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये कीमत मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट की है। वहीं, कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 7.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जानकारी के अनुसार Corporate Edition को Magna ट्रिम और Sportz Executive ट्रिम से एक कदम आगे बनाया गया है। इसमें डुअल-टोन कवर और 15-इंच स्टील व्हील्स मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
धाकड़ कलर ऑप्शन
इस नई हैचबैक कार में ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट फीचर के साथ मिलेगी। Grand i10 Nios के Corporate Edition में मैग्ना ट्रिम की तुलना में कुछ छोटे एक्सटीरियर अपडेट्स जैसे ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और ORVMs, LED टेललैम्प्स । नई कार में सात कलर ऑप्शन एटलस वाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, टील ब्लू, फिएरी रेड, स्पार्क ग्रीन और अमेजन ग्रे शेड मिलेगा। इस कार में फुटवेल लाइटिंग, फ्रंट रूम लैंप, फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ 8.89 सेमी स्पीडोमीटर मिलेगा।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी