spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

10 लाख से कम कीमत वाली Hyundai की इन गाड़ियों की हाई डिमांड, 27 की देती हैं माइलेज

Hyundai cng cars: साउथ कोरियन कंपनी हुंडई अपनी गाड़ियों में स्टाइलिश डिजाइन के साथ तेज स्पीड देता है। कंपनी की सीएनजी गाड़ियों की बाजार में ज्यादा डिमांड है। कंपनी की ऐसी ही दो गाड़ियां हैं Hyundai Grand i10 Nios  और Hyundai Aura. आइए आपको इन दोनों की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Hyundai Grand i10 Nios

यह कार शुरुआती कीमत 7.27 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में Era, Magna, Sportz और Asta चार वेरिएंट आते हैं। कार में शॉर्क फिन एंटीना दिया गया है। हुंडई की इस कार में LED टेललैंप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। यह कार सीएनजी पर 27 km/kg तक की माइलेज देती है। कार में 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Hyundai Aura

यह बिग साइज कार शुरुआती कीमत 7.94 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में छह कलर ऑप्शन आते हैं। हुंडई की यह 5 सीटर कार चार ट्रिम E, S, SX और SX(O) में अवेलेबल है। यह कार सीएनजी पर 22 km/kg तक की माइलेज देती है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क देता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts