- विज्ञापन -
Home Auto 26 की माइलेज, जबरदस्त इंजन पावर, 7 लाख में यह है Hyundai...

26 की माइलेज, जबरदस्त इंजन पावर, 7 लाख में यह है Hyundai की सुपर कार

Hyundai Grand i10 Nios में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर मिलता है। इसके अलावा कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

Hyundai Grand i10 Nios price,  Hyundai cars, cars under 8 lakhs, cars news, auto news, cng cars
Hyundai Grand i10 Nio

Hyundai Grand i10 Nios: इन दिनों खासकर मेट्रो सिटी में छोटे साइज की हैचबैक कार ज्यादा पसंद की जा रही है। न्यू जनरेशन को इन कारों में सीएनजी चाहिए, जिससे उनका ईंधन पर खर्च कम हो। इसके अलावा लोगों को इन कारों में फैमिली के लिए एडवांस कम्फर्ट फीचर्स और दमदार सेफ्टी फीचर्स चाहिए। बाजार में ऐसी ही एक कार है Hyundai की Grand i10 Nios.

कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन

- विज्ञापन -

इस क्यूट कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में सीएनजी और डीजल इंजन का भी ऑप्शन है। Hyundai Grand i10 Nios पेट्रोल और सीएनजी वर्जन 20.7 kmpl की माइलेज देती है। वहीं, यह कार डीजल इंजन में 26.2 kmpl की माइलेज देती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं।

कार में पांच ट्रिम और 83 PS की पावर

Grand i10 Nios में 260 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह कार पेट्रोल इंजन में 83 PS की पावर और 114 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। कार में पांच ट्रिम Era, Manga, Sportz Executive, Sportz and Asta आते हैं। कार का बेस मॉडल 6.73 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। वहीं, इसका टॉप मॉडल  9.74 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।

कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम का ऑप्शन

Hyundai Grand i10 Nios में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर मिलता है। इसके अलावा कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) , क्रूज कंट्रोल और बच्चों की सेफ्टी के लिए पिछली सीट पर ISOFIX एंकर जैसे फीचर दिया गया है। कार में छह एयरबैग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और दो डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version