spot_img
Thursday, April 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hyundai की इस कार पर टूट कर पड़े लोग, देखते ही देखते बिक गई लाखों गाड़ियां, आप किसका इंतजार कर रहे?

Hyundai Ioniq 5 EV car: भविष्य ऐसी कारों का होगा जो सड़क पर रनिंग कॉस्ट कम देती हों, जिनमें पॉल्यूशन कम हो। इलेक्ट्रिक गाड़ियां इसका नया विकल्प निकलकर सामने आ रही हैं। ऐसे में हुंडई की एक कार है जिसकी बाजार में हाई डिमांड है। हम बात कर रहे हैं Hyundai Ioniq 5 EV. इस कार में सेफ्टी के लिए एडवांस फीचर्स और जबरदस्त स्टाइलिश मिलता है।

दुनिया भर के 24 देशों में होती है सेल

कंपनी ने अब तक इसकी कुल करबी 2.60 लाख यूनिट सेल की सेल की है। इस कार की विदेशों में भी हाई डिमांड है, इसका स्टाइलिश लुक और डिजाइनर इंटीरियर इसकी USP है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 1389 भारतीयों ने इसका खरीदा है, यह न्यू जनरेशन कार है। हुंडई अपनी इस ईवी को दुनिया भर के 24 देशों में बेचती है। इसमें डुअल-व्हील-ड्राइव वैरिएंट आता है। यह कार शुरुआती कीमत 46.05 लाख रुपये में मिलती है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

7 सेकंड में स्पीड पकड़ लेती है यह कार

Hyundai Ioniq 5 Car में रियर व्यू ड्राइव मिलता है, जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है। कार महज 7 सेकंड में स्पीड पकड़ लेती है। यह कार सड़क पर 185 kmph की हाई स्पीड पकड़ लेती है। कंपनी का दावा हे कि यह कार सिंगल चार्ज में 631 Km तक की ड्राइविंग रेंज बड़ी आसानी से निकाल लेती है। कार में छह एयरबैग के साथ एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम मिलता है, जो सड़क हादसों से बचाव में मददगार है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts