- विज्ञापन -
Home Auto Hyundai ने बनाई अपनी नई कार, 3 सेकंड में पकड़ती है स्पीड,...

Hyundai ने बनाई अपनी नई कार, 3 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, सिंगल चार्ज पर 631 km तक की रेंज

Hyundai Ioniq 5 N में एयरबैग और डुअल मोटर लगाई गई है। एक बार फुल चार्ज में यह कार 631 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। यह महज 3.25 सेकंड में 0 से 60 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है।

Hyundai Ioniq 5 N
Hyundai Ioniq 5 N

Hyundai Ioniq 5 N: कार बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज है। ईवी गाड़ियों में सिंगल चार्ज पर ज्यादा रेंज देने वाली कारें पसंद की जाती हैं। यह कारें टचस्क्रीन फीचर्स और डिजिटल कंसोल के साथ आती हैं। जल्द ही हुंडई अपनी नई ईवी कार Hyundai Ioniq 5 N को लॉन्च करने वाला है। इस कार में फैमिली की सेफ्टी और हाई पावर इंजन दिया गया है। आइए आपको इस कार के फीचर्स, कीमत और रेंज के बारे में बताते हैं।

USB-C पोर्ट और वायरलेस चार्जर

- विज्ञापन -

Hyundai Ioniq 5 N में धाकड़ कार 584 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आती है। इसके ऑटोमैटिक ट्रांसामिशन ऑफर किया जाएगा। इसमें 21-इंच के टायर दिए गए हैं। Hyundai Ioniq 5 N में USB-C पोर्ट और वायरलेस चार्जर दिया गया है। यह कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आती है, जो हादसे से पहले अलर्ट करता है। यह हाई क्लास सुपर कूल कार है, जिसमें इंटीरियर को पूरी तरह डिजिटल बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

कार में 478 kW की पावर

Hyundai Ioniq 5 N में एयरबैग और डुअल मोटर लगाई गई है। एक बार फुल चार्ज में यह कार 631 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। यह महज 3.25 सेकंड में 0 से 60 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। यह कार क्रूज कंट्रोल और 478kW की पावर के साथ आती है। इसमें 21-इंच के टायर अलॉय व्हील के साथ लगाए गए हैं। कार में फिलहाल तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। अनुमान है कि यह इलेक्ट्रिक कार मार्च 2024 तक बाजार में पेश कर दी जाएगी।  इसमें टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। अनुमान है कि यह कार 45.95 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version