Hyundai Micro SUV: हुंडई कंपनी साल 2023 में बिक्री के पहले हुंडई माइक्रो एसयूवी को 2023 ऑटो एक्सपो में डेब्यू कर सकती है। हाल ही में भारत में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटिड (Hyundai Motor India Limited,HMIL) ने अपनी वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। नई जेनरेशन टक्सन के आने के से एसयूवी की रेंज में विस्तार हुआ है वहीं, सबसे पॉपुलर मिड साइज एसयूवी
क्रेटा भी भारत में 2023 के शुरूआती महीनों में अपडेट के साथ उपलब्ध होगी।
मिड साइज एसयूवी की है ज्यादा डिमांड
पिछले कुछ सालो से ग्राहक कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी सेगमेंट (Mid Size SUV Segment) कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा माइक्रो एसयूवी को भी ग्राहकों ने खूब पसंद किया है। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने टाटा पंच को पिछले साल के लास्ट में लॉन्च किया था। आपको बता दें, टाटा नेक्सन के बाद अब टाटा पंच कंपनी की सबसे बड़ी बिक्री करने वाली कार है।
हुंडई माइक्रो एसयूवी
हुंडई ने मिड साइज एसयूवी में अब एक नई माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करने वाली है, जिसे सबसे पहले 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में पेश कर ग्लोबल बाजार में डेब्यू करने की उम्मीद हैं। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों बिकने वाली हुंडई कैस्पर भी भारत में मिड साइज कार ही है, जिसकी लम्बाई 3.6 मीटर से कम है। अब भारत में पांच सीटों वाली माइक्रो एसयूवी भी कुछ अलग हो सकती है।
हुंडई माइक्रो एसयूवी
अपकमिंग मॉडल माइक्रो एसयूवी (Micro SUV) ग्रैंड i10 Nios के जैसे ही आर्किटेक्चर पर बेस हो सकती है, जिसमें 1.2-लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। वहीं, इस कार का डिजाइन युवाओं को ज्यादा आकर्षित कर सकता है। इसके साथ ही इस कार में बहुत सारी सुविधाएं दी जा सकती है।
इलेक्ट्रिक कार की भी कर रही है डेवलप
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटिड अब माइक्रो एसयूवी के बाद इलेक्ट्रिक सेगमेंट कार भी डेवलप कर रही है, जो वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के आधार पर हो सकती है। वहीं, इसका मुकाबला Tata Nexon EV और अपकमिंग Mahindra XUV400 से हो सकता है।