Hundai Launch Car: भारत में कार निर्माता कंपनी हुंडई आज अपने नए मॉडल बाजार में लॉन्च करने वाली है, जिसमें कंपनी की ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट (Grand i10 Nios Facelift) और ऑरा फेसलिफ्ट (Aura facelift) शामिल हैं। इन दोनों मॉडल्स की बुकिंग पहले ही कंपनी शुरू कर चुकी है और ग्राहक इन दोनों कारों को 11,000 रुपये में बुक करा सकते हैं। हम आपको दोनों कारों की फीचरलिस्ट के बारे में बताते हैं।
हुंडई ग्रैंड i10 निऑस
हुंडई के शानदार मॉडल ग्रैंड i10 निऑस (Grand i10 Nios Facelift) का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है और उम्मीद की जा रही इस कार में कई शानदार फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, इस कार में अपडेटेड इंजन भी मिलने की उम्मीद है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, हुंडई ग्रैंड i10 निऑस में 1.2 लीटर वाला 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 82bhp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
ग्रैंड i10 निऑस के फीचर्स
हुंडई के इस मॉडल में फीचर्स लिस्ट की बात करें तो इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आठ इंच की मुख्य इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रेश LED DRL, 15-इंच गन मेटल स्टाइल व्हील्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।
हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट
हुंडई की दूसरी लॉन्च होने वाली कार ऑरा का फेसलिफ्ट (Aura facelift) वर्जन है, जो बहुत जल्द बाजार में एंट्री कर सकती है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 83hp की पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ ही कंपनी इस कार में सीएनजी किट भी ऑफर भी कर सकती है।
ऑरा फेसलिफ्ट के फीचर्स
ऑरा फेसलिफ्ट (Aura facelift) के फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ABS के साथ EBD, ESC, छह एयरबैग और स्पीडोमीटर और टैकोमीटर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।