- विज्ञापन -
Home Auto 625 लीटर का बूट स्पेस, 7 सीट, जल्द लॉच होगी Hyundai यह...

625 लीटर का बूट स्पेस, 7 सीट, जल्द लॉच होगी Hyundai यह नई SUV कार

Hyundai Stargazer में 360 डिग्री कैमरा दिया जाएगा। इसमें क्रेज कंट्रोल, छह एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

Hyundai Stargazer
Hyundai Stargazer

Hyundai Stargazer: इन दिनों बाजार में एसयूवी कारों का क्रेज है। इसे ही देखते हुए हुंडई ने अपनी नई बिग साइज कार Hyundai Stargazer को लॉन्च करने की योजना बनाई है। यह कार हाई पावर 1.5-लीटर इंजन के साथ ऑफर होगी। इसमें अलॉय व्हील के साथ रियर सीट पर चाइलड एंकर दिए गए हैं। कार में सात सीट के होने के बावजूद बड़ा 625 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यह टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ मिलेगी।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

Hyundai Stargazer में 360 डिग्री कैमरा दिया जाएगा। इसमें क्रेज कंट्रोल, छह एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। यह मल्टी पर्पजर कार हाई स्पीड देगी, जबरदस्त परफॉमेंस के लिए इसमें 115 PS  की पावर और 144 Nm टॉर्क जनरेट होता है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। कार में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर है, जिससे पहाड़ पर कार पीछे नहीं खिसकती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

कार की लंबाई 4500 मिमी

कार की लंबाई 4,500 मिमी की है। इसमें सनरूफ और रियर सीट पर एसी वेंट दिए गए हैं। कार में 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। यह कार 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेगी। कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे। यह कार साल 2024 के अंत तक उपलब्ध होगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 15 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, हाई क्लास फीचर्स, Hyundai की इस कार का मार्केट में अलग ही रौब

- विज्ञापन -
Exit mobile version