- विज्ञापन -
Home Auto Hyundai ने निकाल दी Toyota Innova की हेकड़ी, ले आया 11 सीटर...

Hyundai ने निकाल दी Toyota Innova की हेकड़ी, ले आया 11 सीटर की यह धांसू कार, जानें शानदार फीचर्स

Hyundai Staria में 290 PS की हाई पावर है। कार में टर्बो इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। कार में 338 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।

Hyundai Staria launch, Hyundai Staria price, Hyundai Staria features, Hyundai cars, suv cars, cars news, auto news
Hyundai Staria

Hyundai Staria: लोग बिग साइज एसयूवी कार खरीदना पसंद करते हैं। इन गाड़ियों का सड़क पर अलग ही भौकाल है। अब हुंडई इस सेगमेंट में धांसू कार लेकर आया है। सड़क पर इस नई कार का Toyota Innova Crysta से कम्पटीशन होगा। हम बात कर रहे हैं Hyundai Staria की। खास बात यह है कि कंपनी इस कार में 2 से लेकर 11 सीट का ऑप्शन दे रही है। इसमें अधिक पैसेंजर और सामान लेकर सफर कर सकते हैं।

Hyundai Staria में जबरदस्त 3.5-लीटर का पेट्रोल इंजन

- विज्ञापन -

यह माइल्ड हाइब्रिड कार है, कंपनी ने इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है, जो कार को एडिशन पावर देगी। Hyundai Staria में जबरदस्त 3.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि यह कार मध्य 2024 तक लॉन्च कर दी जाएगी। यह कार अलॉय व्हील में एडवांस फीचर्स के साथ आएगी।

इस कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा

इस कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो इसके इंटीरियर के लुक को  बढ़ाएगा। हुंडई की इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलेंगे। इसमें सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलेगा। Hyundai Staria में 8-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, जो इस कार का पानी, रेत और पहाड़ों पर हाई परफॉर्म करने की पावर देगा।

पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे

Hyundai Staria में 290 PS की हाई पावर है। कार में टर्बो इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। कार में 338 Nm का टॉर्क जनरेट होता है, इसमें डीजल इंजन का विकल्प आएगा। कार में 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार 20 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version