- विज्ञापन -
Home Auto दिख गया कारों का भविष्य, Hyundai ने बना डाली फ्यूचरिस्टिक कार, जानें...

दिख गया कारों का भविष्य, Hyundai ने बना डाली फ्यूचरिस्टिक कार, जानें डिटेल

Hyundai Staria में कंपनी ने सॉलिड पावर देने वाला 1998 cc का इंजन दिया है। कार में क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर है।

Hyundai Staria, suv cars, Hyundai cars, Hyundai Staria launch, Hyundai Staria price
Hyundai Staria

Hyundai Staria: इंडियन कार बाजार में लगातार लोगों की जरूरतें बदल रही हैं। अब भविष्य में हमें ऐसी कार चाहिए जो ईंधन की खपत कम करे। यह किसी सेना के टैंकर की तरह सुरक्षित हो जो भूकंप या बाढ़ किसी भी प्राकृतिक आपदा को झेल सके। हुंडई ने ऐसी ही एक कार तैयार की है, जिसका नाम रखा गया है Staria.

20 लाख रुपये होगी कीमत

- विज्ञापन -

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai Staria में कंपनी 10 सीट का ऑप्शन दे सकती है। इसमें सामान साथ रखकर सफर करने के लिए बिग स्पेस मिलेगा। अनुमान है कि यह कार 20 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जा सकती है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत और डिलीवरी डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। उम्मीद है कि साल 2024 में इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाए।

मिलेंगे सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स

जानकारी के अनुसार Hyundai Staria बाजार में tata Nexon, S-CAB Z और kia Seltos जैसी कारों को कंपटीशन देगी। इस कार में एयरबैग के अलावा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा। यह सिस्टम सेंसर से चलता है और ऑटोमैटिक रूप से कार को कंट्रोल करता है। जब कभी कार गलत लेन में चल रही होती है या फिर उसके आगे पीछे कोई वाहन इतना करीब होता है की हादसे का खतरा है तो यह ऑडिया और वीडियो अलर्ट जारी करता है।

ट्यूबलेस टायर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Hyundai Staria में कंपनी ने सॉलिड पावर देने वाला 1998 cc का इंजन दिया है। कार में क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर है। हिल होल्ड कार को ऊंचाई पर संभालता है।यह कार को ऊंचे रोड पर चलाते हुए पीछ नहीं घिसकने देता है। इस कार में ट्यूबलेस टायर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह एमपीवी सेगमेंट की कार है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version