spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

SUV लवर्स की हो गई मौज, आ गई Hyundai की नई कार, शानदार फीचर्स और धासूं लुक्स

2024 Hyundai Tucson: मिडिल क्लास फैमिली को डेली यूज और वीकेंड या शॉर्ट ट्रिप के लिए एसयूवी गाड़ियां पसंद आती हैं। इन दिनों मल्टी पर्पज गाड़ियों का चलन है, इनमें पांच से सात सवारियों के साथ लोग अधिक सामान भी लेकर सफर कर सकते हैं। हुंडई अपनी इसी सेगमेंट में Hyundai Tucson का नया Facelift वर्जन लेकर आने वाली है। कंपनी की इस नई कार में फ्रंट ग्रिल और रियर टेललाइट को अट्रैक्टिव लुक दिया गया है। कार में तेज स्पीड के साथ हाई क्लास इंटीरियर दिया गया है।

यह कार सीएनजी में नहीं आती है

जानकारी के अनुसार 2024 टक्सन में नई स्किड प्लेट के साथ आगे और पीछे के बंपर को री डिजाइंड किया गया है। कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव न हीं किया गया है। इसमें डीजल और पेट्रोल वर्जन ऑफर किया जाएगा, यह कार सीएनजी में नहीं आती है। कार में आगे की तरफ, बड़ी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं, और ग्रिल के भीतर हाफ मिरर इफेक्ट को बनाए रखा गया है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

अपडेटेड ग्रिल मेश मिलेगी

2024 Hyundai Tucson में री डिजाइंड अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसमें N लाइन वेरिएंट में डेडीकेटेड फ्रंट और रियर बंपर डिजाइन, अपडेटेड ग्रिल मेश मिलेगी। कार के बेस मॉडल के समान डे-टाइम रनिंग लाइट्स, N लाइन 19-इंच अलॉय व्हील्स, बॉडी-कलर व्हील आर्च मिलेगा। कार में सीटों और सेंटर डोर ट्रिम के अलावा, डैशबोर्ड, सेंटर फ़ेशिया, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर आर्मरेस्ट सहित इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts